Monday , May 6 2024
Breaking News

MP Education: एक अगस्त से कॉलेज में शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया

MP Education: digi desk/BHN/ कोविड-19 के कारण इस बार कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। पंजीयन से लेकर फीस का भुगतान, नामांकन, दस्तावेज सत्यापन, काउंसिलिंग सबकुछ ऑनलाइन ही किया जाएगा। स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने के लिए आज एक अगस्त से पंजीयन शुरू होंगे। इस बार कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को कॉलेजों में निश्शुल्क प्रवेश देने की व्यवस्था भी की गई है। इस बार विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए कॉलेजों तक नहीं जाना होगा। सीबीएसई और मप्र बोर्ड के विद्यार्थियों के रोल नंबर से 12वीं का सत्यापन हो जाएगा। इसके बाद जाति, मूल निवास और अन्य दस्तावेजों को विद्यार्थियों को स्कैन कर विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना होगा। प्रोफेसर अपने लॉगिन-पासवर्ड का उपयोग कर सत्यापन करेंगे।

 यूजी में प्रवेश का शेडयूल

यूजी-पीजी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन की शुरुआत एक अगस्त से होगी। यूजी के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 12 अगस्त रखी गई है। वहीं, यूजी का सत्यापन 2 से 14 अगस्त तक तक होगा। यूजी का अलॉटमेंट 20 अगस्त को होगा। यूजी में 25 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। यूजी का दूसरा चरण 27 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगा। यूजी की कॉलेज लेवल काउंसलिंग 16 से 30 सिंतबर तक की जाएगी।वहीं पीजी के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 7 अगस्त रखी गई है। वहीं पीजी का सत्यापन 2 से 9 अगस्त तक होगा। पीजी का अलॉटमेंट 14 अगस्त को होगा। विद्यार्थी 19 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे। वहीं पीजी का दूसरा चरण 21 अगस्त से शुरु होकर 11 सितंबर तक चलेगा। पीजी के लिए कॉलेज लेवल कॉउंसलिंग 14 से 30 सिंतंबर के बीच की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

कोटेश्वर महादेव धाम बन सकता है धार्मिक पर्यटन केंद्र

धार. लेबड़-नयागांव फोरलेन पर कानवन से 12 किमी दूर विध्याचंल की सुरम्य पहाड़ियों में स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *