अनूपपुर
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि संचा./संधा. उप संभाग अनूपपुर अंतर्गत आने वाली समस्त 33 के.व्ही. लाइनों का अति आवश्यक मानसून पूर्व मेंटेनेंस कार्य के कारण उप संभाग अनूपपुर अंतर्गत आने वाले समस्त 33/11 के.व्ही. लाइनों का विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। उन्होंने बताया है कि 06 मई 2024 को प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 के.व्ही. अनूपपुर टाउन फीडर, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र फुनगा, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र जैतहरी अंतर्गत 11 के.व्ही. लपटा, अमगवां व गोबरी फीडर एवं 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र वेंकटनगर, चोरभटी, खूंटाटोला, 11 के.व्ही. अमगवां फीडर, 11 के.व्ही. बकेली फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहेगी। 07 मई 2024 को प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 के.व्ही. अनूपपुर टाउन फीडर, 11 के.व्ही. छुलहा फीडर, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र चोरभटी तथा 11 के.व्ही. केल्हौरी फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहेगी। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि मानसून पूर्व मेंटेनेंस कार्य के अनुसार समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
Check Also
किसानों की समस्याओं के लिए आगे आएं समाजसेवी तो तुरंत हुआ निराकरण
टीकमगढ़ ज़िला टीकमगढ़ के अंतर्गत लिधौरा खास के अंतर्गत विद्युत मण्डल पहुंचकर अलग अलग समस्याओं …