Sunday , November 24 2024
Breaking News

Raj kundra porn movi case: मुकेश खन्ना का बड़ा बयान, कहा- शिल्पा शेट्टी को सच्चाई बतानी चाहिए

Raj kundra porn movi case: digi desk/BHN/ अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों परेशानियों का सामना कर रही है। उनके पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस (Raj Kundra Case) पर लगातार फंसते जा रहे हैं। इस मामले पर बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के स्टार्स अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। जहां गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने राज और शिल्पा का सपोर्ट किया है। वहीं पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस बीच एक्टर और बच्चों के शक्तिमान मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक्ट्रर्स को राज कुंद्रा के मामले में जानकारी जरूरी होगी। उन्होंने कहा कि अगर शेट्टी कुछ जानती हैं, तो उन्हें सच्चाई बतानी चाहिए।

मुकेश खन्ना ने कहा कि जनता को उतना ही पता होता है, जितना मीडिया दिखाता है। एक जमाने में रेडियो बताता था, अब चैनल और समाचार पत्र बताते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि ये मामला सामने तो आया। राज और शिल्पा जिम्मेदार है या नहीं, ये मुझे नहीं पता। लेकिन जिस तरह सुशांत मर्डर केस में ड्रग एंगल सामने आया है। यह सुशांत के समय से नहीं पहले से था था। जब मीडिया खबर दिखाती है तो वहीं ब्रेकिंग न्यूज बन जाती है।

उन्होंने कहा कि अगर घर में कोई ऐसी चीज बनाता है, जो युवाओं को खराब करती है। वह पता होता है। मेरा कोई हक नहीं पति पत्नी के बीच बोलने का। उनका संबंध क्या है मुझे नहीं पता। मैंने कहा था कि हमारी इंडस्ट्री हॉलीवुड को फॉलो करती है। वहां शादियां कम और तलाक ज्यादा होते हैं। उन्होंने कहा कि राज कुंद्रा का एक ही बिजनेस तो नही है। वह आईपीएल क्रिकेट टीम के मालिक है। जिसमें शिल्पा खुद जाती है। कुंद्रा के नाम मैच फिक्सिंग केस में आया था। तब अभिनेत्री अपने पति के साथ कितना इन्वोल्व थी। इस चीज को पर्दे के पीछे कैसे रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर शिल्पा शेट्टी सच्ची हैं तो अपने पति के खिलाफ बोले।

मुकेश खन्ना ने कहा, ‘अगर आप साफ सुथरी फिल्म नहीं बनाना चाहते हैं। तो आप दो बीघा जमीन, आन और तमस जैसी मूवीज बना सकते हैं।’ फिल्में बनाने के बहुत जॉनर हैं। हमसे में कोई भी साधू नहीं है, लेकिन हम अच्छी तरह से जानते हैं। हमारा देश अभी पिछड़ा हुआ है। गांव के कई बच्चे पढ़े-लिखे नहीं होते। उनके हाथ में मोबाइल और इंटरनेट दे दिया और सोचते हैं कि देश तरक्की कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि एक बच्चा कंबल के नीचे कमरे में मोबाइल का इस्तेमाल करता है। ये माता-पिता को पता नहीं चल पाता। इसलिए ऐसा कानून बने कि यह बच्चों की पहुंच से दूर रहे।

About rishi pandit

Check Also

एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाएंगे दया तोड़ेंगे दरवाजा

'कुछ तो गड़बड़ है' और 'दया दरवाजा तोड़' जैसी पंच लाइन्स के लिए फेमस CID …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *