Friday , January 17 2025
Breaking News

Satna: मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को

परीक्षा केन्द्रों के लिये जिला मजिस्ट्रेट ने नियुक्त किये कार्यपालिक दंडाधिकारी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार 25 जुलाई 2021 को आयोजित होगी। प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। सतना जिले के 21 केन्द्रों में 8 हजार 983 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। परीक्षा का प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय सत्र अपरान्ह 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते मो.नं. 9329313310 को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया है। नियत दिनांक 25 जुलाई को परीक्षा केन्द्रों में शांति और व्यवस्था रखने परीक्षा समाप्ति तक कार्यपालिक दंडाधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार बोनांजा कान्वेंट हा.से. स्कूल बिरला रोड बदखर में नायब तहसीलदार अरूण कुमार यादव, आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस 95 महदेवा रोड शेरगंज में ना.तह. रमेश कोल, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बिरला विकास नई बस्ती सतना में ना.तह. श्रीमती सविता यादव, एकेएस विश्वविद्यालय शेरगंज में ना.तह. नितिन कुमार झोंड़, संत कंवर सिंधु हा.से. स्कूल सिंधी कैंप में ना.तह. अजयराज सिंह, सेंट माइकल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल अमौधा में ना.तह. श्रीमती सुषमा देवी रावत, सीएमए हायर सेकेण्डरी स्कूल रीवा रोड सतना में ना.तह. ऋषि नारायण सिंह, शासकीय व्यकंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.-2 सतना में ना.तह. ईश्वर प्रधान, शास.हा.से. स्कूल चमन चौक घूरडांग में ना.तह. आशुतोष मिश्रा, राजीव गांधी महाविद्यालय बस स्टैंड सतना में ना.तह. अखिलेश शर्मा एवं श्री महावीर दिगम्बर जैन हा.से. स्कूल कोलगवां थाना बीटीआई ग्राउंड के पास में ना.तह. गणेश देशभ्रतार को कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार शास. कन्या महाविद्यालय स्टेशन रोड सतना में ना.तह. प्रदीप कुमार तिवारी, विंध्य इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस करही रोड अमौधा में ना.तह. हिमांशु भलावी, प्रियंबदा बिरला हा.से. स्कूल बिड़ला कॉलोनी सतना में तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, सरस्वती हा.से. स्कूल कृष्णनगर सतना में ना.तह. सुमित कुमार गुर्जर, श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ कामर्स एंड साइंस भरहुत नगर में ना.तह. दीपक कुमार द्विवेदी, शास. एमएलबी कन्या हा.से. स्कूल स्टेशन रोड सतना में अजीत कुमार तिवारी, शास. उत्कृष्ट हा.से. स्कूल व्यंकट क्रमांक-1 सतना में ना.तह. आशीष शर्मा, शास. कन्या हा.से. स्कूल धवारी चौक में सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख राजनारायण पाण्डेय, शास. पीजी कॉलेज गहरा नाला में सहा.अधी. लक्ष्मी वर्मा एवं शास. हा.से. स्कूल बगहा सतना में प्राचार्य डाइट नीरव दीक्षित की ड्यटी कार्यपालिक दंडाधिकारी के रूप में लगाई गई है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने डिप्टी कलेक्टर,उपखंड अधिकारी रामपुर बघेलान सुश्री संस्कृति शर्मा एवं संयुक्त कलेक्टर/उपखंड अधिकारी मझगवां प्रभाशंकर त्रिपाठी को उड़दस्ता दल में शामिल किया है। परीक्षा के लिये जिला कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिसके प्रभारी अधिकारी कार्यालय अधीक्षक कलेक्ट्रेट आरके खरे मो.नं. 9425362350 हैं। कंट्रोल रूम में प्रभारी अधिकारी के सहयोगी कर्मचारी विजय गौतम मो. 9893823899, अखिलेश कुमार मिश्रा मो. 9752627370, अनिल कुमार रजक मो. 9301160574 एवं सचिन कुमार श्रीवास्तव मो.नं. 9407852995 होंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *