सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ टोंस हायडल प्रोजेक्ट में तहसील रामपुर बघेलान व कोटर में भूमि स्वामियों को भूमि वापिस दिये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। अब तक कोटर तहसील के 10 गांव के 78 किसानों की भूमि वापसी की जाकर नामांतरण किया जा चुका है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामपुर बघेलान संस्कृति शर्मा ने मंगलवार को टी.एच.पी. कार्यालय सिरमौर, जिला रीवा में उपस्थित होकर भूमि वापसी की प्रक्रिया को सरल बनाने व शीघ्र संपन्न कराने के संबंध में अतिरिक्त मुख्य अभियंता टीएचपी संतोष शुक्ला व कार्यपालन यंत्री टीएचपी अनिल दुबे के साथ चर्चा की।
भूमि वापसी की प्रक्रिया में अभी तक कोटर तहसील के 10 ग्रामों मे 78 कृषकों की भूमि वापसी की प्रक्रिया पूर्ण कर नामांतरण किया गया है तथा 13 ग्रामों में रकवा बरारी की कार्यवाही प्रचलन में है। तहसील कोटर अंतर्गत ग्राम गोलहटा डीनोटीफिकेशन के लिये प्रक्रिया जारी है। इसी प्रकार तहसील रामपुर बघेलान के ग्राम पिथैपुर में भौतिक सत्यापन की कार्यवाही प्रचलन में है।