Sunday , June 16 2024
Breaking News

Satna: ईद-अल-जुहा बुधवार को, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ ईद-अल-जुहा त्याहौर 21 जुलाई बुधवार को  मनाया जायेगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट राजेश शाही ने त्यौहार के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिले के अनुभागों में 7 अनुविभागीय दंडाधिकारियों की ड्यूटी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनुभाग रघुराजनगर में एसडीएम राजेश शाही, मझगवां में पीएस त्रिपाठी, उचेहरा और नागौद में धीरेन्द्र सिंह, रामनगर में राजेश कुमार मेहता, अमरपाटन में कमलेश कुमार पाण्डेय, मैहर में धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा तथा अनुभाग रामपुर बघेलान में सुश्री संस्कृति शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में लगाये गये सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने अनुभाग अंतर्गत अुनविभागीय अधिकारी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर संपूर्ण कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संपादित करने एवं शासन द्वारा जारी कोविड गाईडलाईन्स का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं।

 सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

किसान कल्याण तथा कृषि विकास परियोजना संचालक (आत्मा) बीएल कुरील ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा अंतर्गत जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार तथा राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। आवेदन पत्र संबंधित वरिष्ठ कृषि विकासखंड कार्यालय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ब्लाक टेक्नोलॉजी मैनेजर से प्राप्त किए जा सकते हैं। जिले में जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरूस्कार के लिये 20 हजार रूपये तथा राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार के लिये 50 हजार, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिये 25 हजार एवं विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिये 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी।

रोजगार मेले में 226 आवेदक चयनित

जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि 16 जुलाई को शासकीय आईटीआई कॉलेज बिरला रोड में आयोजित हुये रोजगार मेले में कुल 410 आवेदकों ने भाग लिया। जिसमें 7 कंपनियों द्वारा इंटरव्यू लिया गया और निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले 226 पुरूष एवं महिला आवेदकों का चयन किया गया है।

जिले में अब तक 223.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 20 जुलाई 2021 तक 223.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 400.9 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 436.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 137.3 मि.मी., बिरसिंहपुर में 242 मि.मी., रामपुर बघेलान में 202 मि.मी., नागौद में 177 मि.मी., जसो (नागौद) में 115.6 मि.मी., उचेहरा में 236 मि.मी., मैहर में 128.8 मि.मी., अमरपाटन में 164 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 215.1 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 326.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

About rishi pandit

Check Also

Maihar: मैहर विधायक की उपस्थिति में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई संपन्न

सतना/मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आज मैहर सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *