Tuesday , July 2 2024
Breaking News

राजेंद्रनगर में फिर चेन स्नेचिंग, गली नंबर 3 में हुई वारदात

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज। शहर में राह चलते लोगों से लूटपाट एवं चेन स्नेचिंग करने वाले शातिर बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे आये दिन इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इन शातिर बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। सिटी कोतवाली अंतर्गत राजेंद्रनगर मोहल्ला अभी कुछ दिन पहले हुई चेन स्नेचिंग की वारदात से उबर भी नहीं पाया था कि शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे बाइक पर सवार दो युवकों ने राजेंद्रनगर की गली नंबर 3 में फिर से चेन खींचने की वारदात को अंजाम दे डाला। बताया गया है कि मारुतिनगर निवासी श्रीमती प्रवेशा सिंह उम्र 50 वर्ष दोपहर एक बजे के करीब गली नं. 3 में स्थित प्राइवेट क्लीनिक में डाक्टर को दिखाने गई थीं। लौटते समय जब वे बंसल परिवार के घर के पास से गुजर रही थीं तभी बाइक में सवार दो युवकों ने उनके गले से चैन खींच ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार फरार हो गये। पीड़िता ने इस वारदात की सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता की रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और थाना प्रभारी अर्चना द्विेदी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। उन्होंने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

एक संदिग्ध गिरफ्तार!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस ने इस वारदात के मामले में धवारी में आभूषण बनाने व बेचने वाले को देर शाम हिरासत में ले लिया है। संदेह है कि उक्त आभूषण विक्रेता के इशारे पर बाइक सवारों ने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि इस संबंध में पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले भी राजेंद्र नगर में ही बाइक सवारों ने एक युवती के गले से चेन खींच कर सबको सकते में डाल दिया था।

About rishi pandit

Check Also

MP:उमरिया में बाघ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पर्यटकों के लिए बंद हुआ पन्ना टाइगर रिजर्व

Madhya pradesh umaria mp news tiger dies under suspicious circumstances in umaria panna tiger reserve …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *