Sunday , May 19 2024
Breaking News

Umaria: वैक्सीनेशन का महाअभियान, हाईवे पर लगा टीका

उमरिया,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में कोरोना वैक्सीन के 7220 डोज पहुंचने के बाद सोमवार को वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया गया। इस दौरान रास्ते में लोगों को रोक-रोककर लगया गया टीका गया। जिले की सीमा पर महानदी बेरियर में लोगों को टीका लगया गया। इस दौरान तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा और चंदिया टीआई राघवेन्द्र तिवारी मौजूद रहे। नेशनल हाईवे 43 पर आने-जाने वालों को रोककर टीका लगया गया। जिले के अन्य हिस्सों में भी टीकाकरण किया गया। इस दौरान समाजसेवियों, राजनैतिक दलों के सदस्यों ने भी अहम भूमिका निभाई।

जिले में 21 जून से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के लिये 7220 टीकों की आने के बाद इसे विभिन्ना स्थानो पर बनाये गये केन्द्रों पर भेजा गया तकि वैक्सीन की कमी न हो। उल्लेखनीय है कि महाअभियान के पहले दिन 7220 लोगों का वैक्सीनेशन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। विभाग के पास इतना ही स्टॉक भी उपलब्ध है। सोमवार के बाद मंगलवार को टीकाकरण नहीं होगा। इस दौरान टीकों की व्यवस्था होती रहेगी।

35 हजार टीकाकरण का लक्ष्यः सीएमएचओ
सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि जिले मे महा अभियान के पहले दिन 21 जून को 7200 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जबकि 30 जून तक 35 हजार व्यक्तियो के टीकाकरण का लक्ष्य है। वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन की आवश्यकता नही है। कोई भी व्यक्ति पेन कार्ड, आधार कार्ड या कोई वैद्य दस्तावेज के साथ नजदीकी सेंटर मे पहुंच कर टीकाकरण करा सकता है। गर्भवती माताओं का टीकाकरण नही किया जाएगा। वहीं कोविड से प्रभावितों को तीन महीने बाद टीका लगेगा।
अब तक 89348 वैक्सीनेशन
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने बताया कि जिले में अभी तक 45 से 59 वर्ष तक के 28 हजार 733 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 2159 को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। इसी तरह 60 से अधिक उम्र के 20 हजार 252 व्यक्तियों को पहला और 2492 को दूसरा डोज लगाया गया है। जबकि 18 से 44 वर्ष के 27 हजार 105 लोगों को प्रथम तथा 224 व्यक्तियों को द्वितीय डोज लगाया गया है। इसके अलावा हेल्थ केयर एवं फ्रण्टलाईन वर्कर को भी वैक्सीन लगाया गया है। उन्हे मिला कर जिले मे कुल 89 हजार 348 टीके लगाये गये हैं।
जनता को करें प्रेरित-कलेक्टर 
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है। उन्होने बताया कि देश की तरह जिले मे भी 21 जून से 30 जून तक टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि तथा मीडियाकर्मी लोगों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करें। उन्होने बताया कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है। इसे लगवाने मे ही सभी को कोरोना से सुरक्षा मिल सकेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *