शहर में मंगलवार से 20 जून तक होगा 11 के.व्ही. के फीडरों का मेंटीनेंस
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ बीते कई दिनों से आप रोज खबर देख रहे हैं की विद्युत विभाग का मेंटनेंस चल रहा है,इस मेंटनेंस के खेल में लाखों का वारा-न्यारा भी सधे कदमों से किया जा रहा है। महीनों से चल रहे मेंटनेंस अभियान के बावजूद आपके घर की बत्ती कब गुल हो जाये कहा नहीं जा सकता। इसलिए मेंटनेंस अभियान की मार खाते-खाते घर की, दुकान की और संस्थान की दिया बत्ती के लिए लालटेन भी तैयार रखिये.. क्योंकि यह मेंटनेंस अभियान है चलता रहेगा…और बत्ती भी हल्के हवा के झोंको से गुल होती रहेगी…!
कार्यपालन अभियंता शहर संभाग ने बताया कि सतना शहर के उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 के.व्ही. फीडरों का मेंटीनेंस का कार्य 15 जून से 20 जून 2021 तक कराया जाना है। उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि शहर संभाग सतना अंतर्गत 15 जून को कलेक्ट्रेट फीडर और प्रेमनगर साउथ फीडर अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर, स्मार्ट सिटी कार्यालय, धवारी, जवाहर नगर पानी टंकी, राजेन्द्र नगर, खूंथी, भरहुत होटल, सिटी होम्स, 16 जून को सिटी नं.-1 एवं बगहा पतेरी फीडर अंतर्गत सिंधी कैंप, रीवा रोड, सेमरिया चौराहा, बस स्टैंड, हवाई पट्टी, कोलगवां थाना, हरिजन बस्ती, सिद्धार्थ नगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, पतेरी, बाबरा आश्रम, साईं कॉलोनी, अमौधा, केपटाउन, बगहा, साउथ पतेरी, नार्थ पतेरी एवं संबंधित क्षेत्र, 17 जून को सिटी नं.-2 एवं बगहा पतेरी फीडर अंतर्गत सिंधी कैंप, टीमडी हॉल, बढ़ईया, शिव चौक, बांधवगढ़ कॉलोनी, पतेरी, बाबरा आश्रम, साईं कॉलोनी, अमौधा, केपटाउन, बगहा, साउथ पतेरी, नार्थ पतेरी एवं संबंधित क्षेत्र, 18 जून को कृष्णा नगर फीडर अंतर्गत कृष्णा नगर, सेमरिया चौक, एलआईसी चौराहा, संग्राम कॉलोनी, 19 जून को पुष्करणी एवं खेरमाई फीडर अंतर्गत कृष्णानगर, मोतीमहल, कीर्ती मार्केट, पुष्पराज कॉलोनी, खेरमाई रोड, त्रिमूर्ति नर्सिंग होम, मुख्त्यारगंज तथा 20 जून को सुभाष पार्क एवं कंवरराम फीडर अंतर्गत सिटी कोतवाली, सुभाष पार्क, स्टेशन रोड, गुरूद्वारा चौक, फूलचंद चौक, कृष्णा कालोनी एवं पुरानी आबकारी क्षेत्र में फीडरो के रख-रखाव हेतु विद्युत प्रवाह प्रातः 8 बजे से दापेहर 12 बजे तक अवरूद्ध रहेगा।