सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ वरिष्ठ समाजसेवी राजू प्रसाद अग्रवाल, विजय दुबे, राजेश त्रिपाठी नीलू ने धवारी से प्रेम नगर रोड में बरगद, पीपल, नीम, एवं फलदार वृक्षारोपण कर उनकी सेवा पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया।
शहरवासियों को संदेश देते हुए राजू अग्रवाल ने कहा कि पेड़ों का संरक्षण वृक्षारोपण करने के लिए हम सब अपनी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए वृक्षों की रक्षा करें वृक्षों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है।
इस समय देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध रहे।
राजेश त्रिपाठी नीलू ने कहा कि वृक्षारोपण कार्य बहुत ही पुनीत कार्य है जनभागीदारी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हो सकता है हम सब अपने अपने घरों में व आसपास जहां भी खाली जमीन हो वहां पर वृक्षारोपण करें उनकी रक्षा करें।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पर्यावरण प्रेमियों के स्वयंसेवी संस्थाओं समाजसेवियों प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रमुख रुप से राजू प्रसाद अग्रवाल, विजय दुबे, राजेश त्रिपाठी नीलू , रमेश प्रसाद शुक्ला सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य , सिद्धि दुबे एवं धवारी, प्रेम नगर के समाजसेवी उपस्थित रहे।