सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में शनिवार से रविवार के बीच दो अलग-अलग क्षेत्रों में दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार रामनगर थाना अंतर्गत गोविन्दपुर गुलवार से सटे बाणसागर जलाशय के किनारे लगे एक पेड़ में फंदा डालकर बाबूलाल कोल नामक 37 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगा ली। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण अज्ञात है। उक्त घटना में रामनगर थाना प्रभारी अशोक गौतम द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर मुआयना किया गया, शव को उतरवा कर पंचनामा बनाने के बाद अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
एक अन्य घटना मैहर थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक-6 में स्थित सरदार पेट्रोल पंप के पीछे घटित हुई। बताया गया है कि वार्ड क्रमांक 6 में रहने वाले सुनील नामदेव 32 वर्ष ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मैहर थाना प्रभारी द्वारा घटना स्थल पर जाकर शव को कब्जे में लिया गया। पुलिस द्वारा स्वजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ किए जाने के बाद पंचनामा तैयार कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया, जहां पीएम कर स्वजनों को शव सौंपा गया। दोनों की प्रकरणों में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।