Thursday , January 16 2025
Breaking News

Anuppur: पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था, इसलिए कर दी हत्या

अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया में 7 जून को एक स्थानीय युवक का शव रक्त रंजित अवस्था में मिला था जिसकी किसी धारदार वस्तु से हत्या कर दी गई थी। मृतक अभय कुमार पिता छोटेलाल पाव 23 वर्ष की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी। हत्या प्रेमिका के पति के द्वारा 6 जून की रात को सिलबट्टे जैसे पत्थर से मारकर की गई थी। आरोपी का नाम महेश सिंह गोंड पिता मनीष सिंह 35 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया है।

आरोपी को कई माह से था शक  

हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी आरके वैश्य ने बताया कि आरोपी को कई माह से यह शक था कि पत्नी का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। 6 जून की रात करीब 9 बजे घर के पीछे अभय कुमार मोटरसाइकिल लेकर पहुंचा और हार्न बजाया। कुछ देर बाद आरोपी की पत्नी घर के बाहर चली गई। उस वक्त आरोपी पत्नी की गतिविधि पर नजर रखे हुए था। पत्नी को जाता देख वह दूसरे रास्ते से पहुंचा जहां पत्नी को अभय कुमार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। बताया गया है कि आरोपी घर से सिलबट्टा जैसा पत्थर लेकर निकला था जो घटनास्थल पर पत्नी के प्रेमी को देख क्रोध में आकर उक्त पत्थर से सिर में धड़ाधड़ कई वार कर दिए जिससे युवक अभय ने तुरंत दम तोड़ दिया। बताया गया है कि घटनास्थल से आरोपी का घर करीब 50 मीटर दूरी पर है।

पुलिस ने इस वारदात को जल्द सुलझाने में साक्ष्‍य और जांच के आधार पर कामयाबी पाई। बताया गया है कि 7 जून को शव को सबसे पहले आरोपी ने ही देखते हुए घर के बगल में रहने वाले पड़ोसी को बताया था। जब गांव के सभी लोग घटनास्थल पर एकत्र थे तब आरोपी घर से बाहर नहीं निकला था। इस मामले को सुलझाने में उपनिरीक्षक श्याम लाल मरावी, डीपी मिश्रा, रामेश्वर वैश्य, अनुराधा परस्ते, अरविंद राय तथा आरक्षक कृपाल सिंह, संजय द्विवेदी का योगदान रहा।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *