लायंस अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने नेत्रदान का लिया संकल्प
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़। लायंस क्लब हैल्पिंग हैंड्स सतना द्वारा सेवा सप्ताह के दूसरे दिन समरिटन अस्पताल पतेरी में -ज्योति सबके लिये – कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लायन अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी तथा समरिटन सोसायटी के डायरेक्टर फ़ादर ने नेत्रदान के बारे में जानकारी साझा की। लायन अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने मरणोंपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नेत्र दिव्यांगों को छड़ियाँ भेंट कीं गईं।कार्यक्रम में समरिटन फायनेंसियल डायरेक्टर , एम जे एफ जय कुमार जैन , लायन विजय सिंह , सचिव धर्मेन्द्र सेन , पी आर ओ लायन जितेन्द्र साबनानी ,लायन शैलेन्द्र त्रिपाठी लायन राजेश अग्रवाल , लायन विजय वाधवानी , लायन के के द्विवेदी , सुनील सिंह तथा समरिटन सोसायटी एवं चाइल्ड लाइन का स्टाफ़ उपस्थित रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज उरमलिया द्वारा किया गया ।