सतना। अघोषित बिजली कटौती के विरोध में रामनगर सेवा युवक मंडल (R.S.M) के सदस्यों ने रामनगर के नवागत जेई लक्ष्मण कुशवाहा को बिजली समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में 5 दिन के अंदर बिजली समस्या का निदान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन की मांग है 5 दिन के अंदर बिजली समस्या का समुचित निदान ना होने पर व विद्युत आपूर्ति बंद रहने की जानकारी सार्वजनिक न करने पर रामनगर सेवा युवक मंडल (R.S.M) के कार्यकर्ता रामनगर की जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी विद्युत विभाग की होगी इस बात की जानकारी रामनगर एसडीएम के के पांडे को भी लिखित में दी गई है।