Sunday , December 29 2024
Breaking News

एंट्री वसूलना पड़ा भारी, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड 

सतना , भास्कर हिंदी न्यूज़।   सड़क पर दौड़ते ट्रक चालकों से एंट्री  वसूलना दो आरक्षकों  को भारी पड़ गया।  इंट्री वसूलने वाले कोठी थाने में  पदस्थ दो पुलिस कर्मियों को नवागत एसपी धर्मवीर सिंह ने निलम्बित कर दिया।  गौरतलब है कि दोनों पुलिस कर्मियों  द्वारा  एंट्री वसूलने का वीडियो  सोशल मीडिया में  शुक्रवार को जारी हुआ था।

सड़क पर दौड़ने वाले ट्रकों से इंट्री वसूली के खेल को लेकर हमेशा आरोपों से घिरी रहने वाली सतना पुलिस की चोरी पकड़ी गई है। पुलिस कर्मियों द्वारा इंट्री वसूले जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमे ट्रक रोक कर उनसे वसूली करते पुलिस कर्मी कैद हो गए हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो सतना के कोठी थाना क्षेत्र का है। वीडियो में कोठी थाना में पदस्थ दो आरक्षक सड़क किनारे कार खड़ी कर ट्रकों के निकलने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। ट्रक आते हैं तो उन्हें रोक कर उनसे इंट्री वसूली जा रही ,उनके नम्बर देख कर उन्हें रोका जा रहा है अथवा जाने दिया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने इन दोनों आरक्षको की पहचान लक्ष्मीकांत और चितेन्द्र पांडेय के रूप में की है। जो कार नजर आ रही है वह भी आरक्षक चितेन्द्र पांडेय की ही बताई जाती है। गौरतलब है कि जिले के चित्रकूट मार्ग पर स्थित कोठी थाना निरीक्षक यानी टीआई स्तर का है। यहां पहले टीआई एसपीएस चंदेल ही तैनात थे लेकिन बाद में पूर्व एसपी रियाज इकबाल ने चंदेल को हटा कर कोटर थाना में रहे सब इंस्पेक्टर गोपाल चौबे को बैठा दिया था। चौबे जिले के चर्चित थानेदारों में से एक हैं। 

जिले भर में चलता है इंट्री का खेल 

इंट्री वसूली का खेल जिले भर में बेहद बेखौफ अंदाज में चलता है। ग्रामीण इलाके हों या सतना शहर की सड़कें,कहीं भी कोई ट्रक अथवा डंपर बिना खाकी को भुगतान किए पहिये नही हिला सकता। इंट्री की रकम महीने के हिसाब से फिक्स है और हर थाने का रेट निर्धारित है। महीने की निश्चित तारीख पर पैसे न मिलने पर ट्रक – डंपर थाना में खड़े करा लिए जाते हैं। इसके लिए थाना में अलग स्पेशलिस्ट आरक्षको की ड्यूटी लगती है। ट्रैफिक पुलिस तो सतना शहर से बाहर निकल कर जिले के ग्रामीण अंचलों की सड़कों तक भी अपने हिस्से की एंट्री वसूली करने जा धमकती है। यानी गाड़ी सरकार की ,डीजल खर्च भी सरकार का लेकिन कमाई अपनी निजी होती है। 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *