Wednesday , September 18 2024
Breaking News

Satna: गणेश उत्सव पर कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने सोमवार 16 सितंबर को मिलाद-उन-नबी एवं 17 सितंबर 2024 को गणेश उत्सव (गणेश विसर्जन) त्यौहार के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी संबंधित अनुविभाग के लिये उस क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रुप में नियुक्त किया है। नियुक्त उपखंड मजिस्ट्रेट अपने-अपने अनुभाग अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मुख्य नगर पालिका/परिषद अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से चर्चा कर प्रतिवर्ष की भांति मिलाद-उन नबी एवं गणेश उत्सव (गणेश विसर्जन) के आयोजन की समुचित व्यवस्था एवं सम्पूर्ण कानून व्यवस्था सुचारु रुप से संपादित करेंगे। साथ ही सभी उप खण्ड मजिस्ट्रेट अपने-अपने अनुभाग अन्तर्गत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी रघुराजनगर (शहरी) नीरज खरे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी (ग्रामीण) राहुल सिलाड़िया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी उचेहरा सुधीर कुमार बेक, अनुविभागीय दण्डाधिकारी नागौद एपी द्विवेदी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मझगवां जितेन्द्र कुमार वर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामपुर बघेलान आरएन खरे को सम्पूर्ण अनुविभाग हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से डयूटी लगाई गई है। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट स्वप्निल वानखडे मोबाइल 9407020000 होंगे।

विभिन्न स्थानों पर 4 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने सोमवार 16 सितंबर 2024 को मिलाद-उन-नबी के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं। जिनमें प्रभारी तहसीलदार सौरभ मिश्रा को नजीराबाद रजा मस्जिद, डाली बाबा, टिकुरिया टोला, नायब तहसीलदार सौरभ द्विवेदी को गढिया टोला, खूंथी, कंपनी बाग, प्रभारी नायब तहसीलदार राजेश सिंह को पन्नीलाल चौक, जयस्तम्भ चौक एवं सहायक अधीक्षक लालमणि पाण्डेय को दरवेज मस्जिद, लोटन अखाडा, पुरानी कब्रिस्तान के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 16 सितंबर को प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम समापन तक अपने निर्धारित कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी नीरज खरे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर (शहरी) मोबाइल 9425146097 होंगे।

कृषक पुरूस्कार के लिए आवेदन 10 अक्टूबर तक आमंत्रित

म.प्र. शासन कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा परियोजना) के अंतर्गत सर्वोत्तम कृषक राज्य, जिला एवं विकासखण्ड स्तर के लिए कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिए 10 अक्टूबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
परियोजना संचालक आत्मा राजेश त्रिपाठी ने बताया कि विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार राज्य, जिला एवं विकास स्तर के पुरूस्कार के लिए 10 हजार, 25 हजार तथा 50 हजार रूपये की राशि एवं जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार 20 हजार रूपये की राशि निर्धारित की गई है। जिले के इच्छुक कृषकगण, कृषक समूह गण, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, रेशम पालन, कृषि अभियांत्रिकी विधाओं में अपनाई गई तकनीकी, नवाचार तकनीक का विस्तार फसल उपज एवं उत्पादकता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक तथा सहायक तकनीकी प्रबंधक से संपर्क कर परियोजना संचालक आत्मा समिति में आवेदन कर सकते हैं। या फिर मध्यप्रदेश किसान पोर्टल एमपी किसान ऐप पर आनलाइन आवेदन करा सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: सतना और मैहर जिले के नव निर्मित साढे तीन हजार आवासों में हुआ गृह प्रवेश

जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हुए वीसी में शामिल सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार के ग्रामीण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *