Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Satna: पुलिस परेड ग्राउण्ड में स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल संपन्न


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड सतना में प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अनुराग वर्मा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह के कार्यक्रमों की अंतिम फुल ड्रेस रिर्हसल मंगलवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड सतना में ठीक प्रातः 9 बजे से आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने प्रतीक स्वरूप मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम के अनुरूप ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। उन्होंने सफेद जिप्सी पर सवार होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल तथा रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल के साथ परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। शहर के पांच विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। लगभग डेढ हजार बच्चों ने सामूहिक पीटी का प्रदर्शन भी किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौरव शर्मा ने किया।

15 अगस्त को मैहर में बंद रहेगी कम्पोजिट मदिरा दुकानें

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मैहर श्रीमती रानी बाटड द्वारा जारी आदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 (एक दिवस) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस के तहत मैहर जिले की समस्त कम्पोजिट देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, वाईन की फुटकर बिक्री (रिटेल आउटलेट), होटल बार (एफ, एल-3), 15 अगस्त को पूर्णतः बंद रखी जायेगी। मदिरा दुकानों पर बिक्री निषेध रहेगी एवं सम्पूर्ण जिले में मदिरा परिवहन पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। शुष्क दिवस में कही भी मदिरा का अवैध विक्रय न हो तथा यह सुनिश्चित कर सतत निगरानी रखी जाये।

15 अगस्त को बंद रहेगी कम्पोजिट मदिरा दुकानें

/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 (एक दिवस) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस के तहत सतना जिले की समस्त कम्पोजिट देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, वाईन की फुटकर बिक्री (रिटेल आउटलेट), होटल बार (एफ, एल-3), देशी मद्य भण्डारण सतना, इकाईयां 15 अगस्त को पूर्णतः बंद रखी जायेगी। मदिरा दुकानों पर बिक्री निषेध रहेगी एवं सम्पूर्ण जिले में मदिरा परिवहन पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। शुष्क दिवस में कही भी मदिरा का अवैध विक्रय न हो तथा यह सुनिश्चित कर सतत निगरानी रखी जाये।

कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएँ
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि सभी जिलेवासी पूरे उत्साह और उमंग के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाएं। अपने घरों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा झण्डा लहराकर अपना और राष्ट्र का गौरव बढ़ाएं। अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष और शहीदों के बलिदान के बाद देश को स्वतंत्रता मिली है। हम सब इस स्वतंत्रता का मूल्य समझें और अपने कर्त्तव्यों का ठीक से निर्वहन करें। हर व्यक्ति जिले और देश के विकास में योगदान दे।

कमिश्नर ने स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएँ
रीवा और शहडोल संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने आमजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी हैं। कमिश्नर श्री जामोद ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस हमें वीरों के बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग का स्मरण कराता है। हम सब आजादी का मोल समझें। अपने संभाग और देश के विकास में यथाशक्ति योगदान दें। हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर आजादी के पर्व में अपनी सहभागिता निभाएं। राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है।

स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय विद्यालयों और मदरसों में विशेष भोज का आयोजन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संजना जैन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत समस्त शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ एवं मदरसे जिन्हे सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता दी जा रही है, के विद्यार्थियो को “विशेष भोज“ में सब्जी-पूडी-खीर अथवा सब्जी-पूडी-हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण किया जायेगा। सीईओ ने संबंधित प्रधानाध्यापक एवं शाला के नोडल शिक्षक को दायित्व सौंपा है कि भोजन स्वच्छ स्थान पर बनाया जावे एवं शुद्ध व गुणवत्ता पूर्ण हो। संबंधित शिक्षक एवं शाला प्रबंधन समिति अपनी निगरानी मे सामग्री का परीक्षण कर भोजन तैयार करावें तथा बच्चो को भोजन खिलाने के पहले उसको चखा जावे। यह भी सुनिश्चित किया जावे कि प्रत्येक शाला हेतु निरीक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन व मातायें भी विशेष भोज मे सहभागी हो।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *