आंगनवाड़ी /मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को मिलेगा बीमा का लाभ
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 के अंतर्गत आंगनवाड़ी/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के बीमा कवर का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। गत मंगलवार को मंत्रि-परिषद ने भी इसकी मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कुल एक लाख 30 हजार 894 आंगनवाड़ी/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका लाभांवित होगी। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कुल एक लाख 70 हजार 439 आंगनवाड़ी/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को लाभ मिलेगा। दोनों बीमा योजनाओं का क्रियान्वयन आंगनवाड़ी/मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका के मानदेय जमा किये जाने वाले बैंक खाते से संबंधित बैंक शाखा द्वारा किया जायेगा। बीमा योजना की प्रीमियम राशि उनकी सहमती से काटी जायेगी। जिसकी प्रतिपूर्ति भारत सरकार 60 प्रतिशत तथा राज्य सरकार 40 प्रतिशत वित्तीय व्यय भार अनुसार की जायेगी। योजना पर प्रतिवर्ष 6.05 करोड़ रूपये संभावित है, जिसमें राज्यांश के रूप में 2.42 करोड़ एवं केन्द्रांश राशि 3.63 करोड़ रूपये सम्मलित है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
योजना के तहत 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं को 436 रूपये प्रति हितग्राही वार्षिक प्रीमियम के भुगतान से, किसी कारण से मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये का जीवन जोखिम कवर किया जायेगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
योजना में 18 से 59 आयु वर्ग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं को 20 रूपये प्रति हितग्राही वार्षिक प्रीमियम के भुगतान से दुर्घटना में मृत्यु एवं स्थाई पूर्ण अपंगता की स्थिति में 2 लाख तथा आंशिक किन्तु स्थाई अपंगता की स्थिति में एक लाख रूपये की राशि का प्रावधान है।
जिला स्तरीय स्कूल फुटबॉल कीड़ा प्रतियोगिता संपन
जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में 30 से 31 जुलाई 2024 तक जिला स्तरीय कीड़ा फुटबॉल प्रतियोगिता बालक-बालिका का आयोजन बिरला विकास स्टेडियम मे किया गया। जिसमें जिले के 14, 17, एवं 19 आयु वर्ग के बालक-बालिका शामिल हुए। सबसे पहले बालक वर्ग में 14 वर्श आयु वर्ग के फुटबाल मैच शुरू किया गया। जिसमें सोहावल विजेता तथा उप विजेता मैहर रही। इसी प्रकार बालक 17 वर्श आयु वर्ग के फुटबाल मैच सोहावल और रामपुर बघेलान के बीच खेला गया। जिसमें सोहावल ने मैच जीत लिया। इसी प्रकार 19 वर्शीय बालक वर्ग में रामपुर और सोहावल के बीच खेला गया। जिसमें रामपुर 19 वर्शीय बालक आयु के विजेता रहे। बालिका 14 वर्शीय फुटबाल मैच में रामनगर और सोहावल के बीच चले मैच में रामनगर की बालिका वर्ग में विजेता रही। बालिका 17 फुटबाल मैच में मैहर और सोहावल के बीच खेला गया। जिसमें मैहर की बालिका विजेता रही। इसी प्रकार 19 वर्शीय बालिकाओं के फुटबाल मैच में सोहावल और रामनगर के बीच खेला गया। जिसमें सोहावल की टीम विजेता बनी।