सतना, भास्कर हिंदी न्यूज। शनिवार को स्थानीय टाउनहाल में आयोजित वन पट्टाधिकार कार्यक्रम में शामिल हुए वन मंडल अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने से प्रशासन के हांथ पांव फूल गये हैं। बताया गया है कि वन मंडल के अधिकारी कई दिनों से सर्दी,बुखार से पीड़ित थे। इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पाजीटिव आई है। इधर शनिवार को टाउनहाल में वन पट्टा अधिकार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें वनमंडल के अधिकारी शामिल हुए थे। इस आशय की खबर लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी और नेता शामिल हुए थे।
शहर के कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित
इस बीच अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजनगर ने तहसील अंतर्गत सतना शहर के एफसीआई गोदाम, बिरला रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी उतैली, साईंनगर धवारी, राजेंद्रनगर गली नंबर-8 तथा ग्राम भरजुना खुर्द में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने पर इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट क्षेत्रों में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इन क्षेत्रों मे स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियो के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा। कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दस्ते तैनात किये गये हैं। इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर मे जाकर निर्धारित प्रपत्र मे व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी।