Sunday , December 29 2024
Breaking News

मध्य प्रदेश के दो और विधायक कोरोना पॉजिटिव; 21 को होने वाले विधानसभा सत्र में वर्चुअल शामिल होंगे

कोरोना का कहर:मध्य प्रदेश के दो और विधायक कोरोना पॉजिटिव; 21 को होने वाले विधानसभा सत्र में वर्चुअल शामिल होंगे, देश में ऐसा पहली बार
विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया 16 सितंबर को गरीबों को राशन पात्रता पर्ची बांटने के कार्यक्रम में मंत्री हरदीप सिंह डंग के साथ मौजूद थे।
मंदसौर से भाजपा विधायक यशपाल और चौराई से कांग्रेस विधायक सुजीत मिले पॉजिटिव
यशपाल तीन दिन पहले राशन पर्ची बांटने के कार्यक्रम में मंत्री डंग के साथ शामिल हुए थे

मंदसौर से भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और छिंदवाड़ा की चौराई सीट से कांग्रेस विधायक चौधरी सुजीत सिंह कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में 30 से अधिक विधायक और 10 से अधिक मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। यशपाल तीन दिन पहले ही गरीबों को राशन की पात्रता पर्ची बांटने के कार्यक्रम में मंत्री हरदीप सिंह डंग के साथ शामिल हुए थे।

इधर, मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 21 सितंबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में पॉजिटिव आए विधायकों को अपने जिलों से वर्चुअल तरीके से भाग लेने की अनुमति दी गई है। देश में पहली बार किसी विधानसभा में ये प्रयोग किया जा रहा है। विधानसभा सदन में भी बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे विधायकों को देखा जा सके।

छिंदवाड़ा के चौराई से कांग्रेस विधायक चौधरी सुजीत सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

विधायक सुजीत सिंह चार दिन से आइसोलेशन में

छिंदवाड़ा जिले की चौराई विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर अपने पॉजिटिव आने की जानकारी दी। विधायक ने लिखा कि शनिवार सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 4 दिन से वे होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हों, वे सावधानी बरतते हुए कोरोना टेस्ट करवा लें।

सिसोदिया ने कहा- संपर्क में आए लोग टेस्ट करा लें

मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने अपने कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी फेसबुक पर पोस्ट कर दी है। उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगो को टेस्ट करवाने की सलाह दी। भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें बी प्लस प्लाज्मा की जरूरत है। उनके बेटों अनंत संजर और अर्पित संजर ने लोगों से प्लाज्मा देने की अपील की है। ये भी लिखा है कि उन्हें शीघ्र प्लाज्मा की जरूरत है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार पहुंची

राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई। आज 2552 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही कोरोना के मामले 1 लाख 558 हो गए। उधर, राजधानी भोपाल में अब 42 दिन से दोगुने मरीज मिल रहे हैं। सितंबर के 18 दिन में भोपाल में कोरोना के 5 हजार नए केस सामने आए हैं। वहीं, 21 अगस्त के बाद राजधानी में संक्रमण से 100 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 22 मार्च को जबलपुर में कोरोना का पहला केस मिला था। इसके 180 दिन बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार पहुंच गई।

रोज 2 लाख 38 हजार लीटर ऑक्सीजन की पड़ सकती है जरूरत

इधर, कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल ऑक्सीजन की खपत लगातार बढ़ने से सरकार चिंता में है। मरीजों की बढ़ती संख्या के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने अनुमान लगाया है कि 31 अक्टूबर तक प्रदेश में कोरोना के 55 हजार सक्रिय ( जिनका इलाज चल रहा है) इनमें करीब 11 हजार मरीजों को अलग-अलग मात्रा में ऑक्सीजन की जरूरत होगी। इस लिहाज से हर दिन दो लाख 28 हजार लीटर (300 टन) ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी।

इसके लिए प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश में तीन अलग-अलग कंपनियों से बात की है। सामान्य स्थिति में प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में हर दिन करीब 39 हजार 700 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती थी, जो कोरोना के चलते अब बढ़कर करीब एक लाख 19 हजार लीटर (150) टन हो तक पहुंच गई है।

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश : नौकरानी ने ब्लैकमेल कर ज्योतिषी से ऐंठे करोड़ों रुपये, पुलिस ने 24 घंटे में मामला सुलझाया

उज्जैन  मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ज्योतिषी के घर काम करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *