सतना। सतना जिले के भटनबारा गांव में गुरूबार को हुई महिला की हत्या का राज खुल गया,पुलिस ने कातिल प्रेमी को गिरफ्तार किया जिसने बड़े ही शातिराना तरीके से हत्या की और हत्या के राज को छुपाने बड़ी साजिश रची, पोलियो ग्रसित पैर से दिव्यांग प्रेमी ने सोते समय डंडे से पीट पीट कर पहले हत्या की और ख़ुद का हाथ पैर बांध कर नदी के पास पहुंचा गया ताकि पुलिस को गुमराह कर सके लेकिन कातिल का राज खुल गया और 55वर्षीय दिव्यांग आरोपी रामपाल केवट पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
सतना जिले में पिछले 20 साल पहले हुए प्रेम का अंत बेहद क्रूर और शातिराना तरीके से हुआ जहा एक शक में प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका की ह्त्या कर डाली. सब्जी का कारोबार करनें वाले रामफल केवट गांव की ही मीना नाम की महिला से प्यार कर बैठा, दोनों अपने अपने परिवार से अलग होकर एक साथ रहने लगे और सब्जी उगाकर अपना जीवन ब्यतीत कर रहे थे.
गुरूबार को मीना की झोपड़ी में रक्त रंजित लाश मिली, मौके पर पहुची पुलिस को नदी के किनारे रामफल मिला जिसके हाथ पैर बधे थे. रामफल ने दो अंजान व्यक्तियों पर मीना की डंडों से पीटपीट कर हत्या की बात बताई और खुद को आरोपियों द्वारा हाथ पैर बांध कर नदी में फेकने की बात कही. इधर पुलिस रामफल के बयान को सच मान बैठी. लेकिन बारीकी से जांच पड़ताल करने पर शक की सुई रामफल तक पहुची. पुलिसिया तहकीकात में रामफल ने जुर्म कबूल लिया. दरअसल रामफल को शक था कि प्रेमिका मीना का किसी तीसरे ब्यक्ति से सम्बन्ध हो चुका है. शक के चलते रामफल ने सोते समय महिला की हत्या कर दी. उचेहरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.