सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़ । दो दिन पहले 35 वर्षीय महिला की नाले में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले पूर्व सरपंच को अरेस्ट कर लिया है. महिला की गांव के पूर्व सरपंच ने हत्या की थी और हत्या को हादसा दिखाने लाश नाले में फेंकी थी पुलिस ने इस मामले में आरोपी पूर्व सरपंच संतोष उरमलिया को गिरफ्तार कर लिया इस मामले में तीन अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है जिसमे पति और हत्यारे के दो साथी शामिल है.
क्या है मामला
सतना के शिवराजपुर में सीता त्रिपाठी की लाश गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित नाले में मिली थी. प्रथम दृष्टा मौत की बजह पानी मे डूबना लग रहा था ।लेकिन पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई ।सिंहपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तप्तीश शुरू की और हत्यारे तक महज 24 घण्टे में पहुच गई । दरअसल सीता की हत्या की साजिश मृतिका के पति ने रची थी.
शादी के बाद हो गया तलाक
बताया गया है कि सीता की शादी आठ साल पूर्व झारी गांव के रमाकांत त्रिपाठी से हुई थी दोनों के बीच विवाद हुआ और मामला तलाक तक पहुच गया. ।न्यायालय ने पति को पत्नी के आर्थिक खर्च के लिए 3000 रुपये हर माह देने के आदेश दिए । इसी रकम से छुटकारा पाने पति ने ससुराल के पूर्व सरपंच को विश्वास में लिया और हत्या करा दी. हत्यारे संतोष ने बड़े ही शातिराना तरीके से हर्जाने की रकम लेने मृतिका को घर बुलाया और हत्या करने के बाद शव बोरे में भरकर अपनी स्कार्पियो वाहन से ले जाकर नाले में फेंक दिया और हत्या को हादसा बनाने की कोशिश की हालांकि की पुलिस तप्तीश में मृतिका की टूटी चूड़ियां आरोपी के घर स्कार्पियो वाहन में मिली और हत्या के राज का पर्दा उठ गया. पुलिस ने इस मामले में हत्यारे संतोष उरमलिया के साथ साथ लाश छुपाने में सहयोग करने वाले नत्थू यादव और रामकिशोर प्रजापति और साजिश रचने वाले पति रमाकांत त्रिपाठी पर मामला दर्ज किया। इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हुए जबकि स्कार्पियो चालक नत्थू यादव फरार है ।