Thursday , July 4 2024
Breaking News

MP: ड्यूटी के बाद घर पहुंचे पुलिस जवान को हुई बैचेनी, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

  1. सिपाही विनोद जाट रावजी बाजार थाना में पदस्थ था
  2. कमला नेहरू नगर स्थित घर पहुंचा और खिचड़ी खाई
  3. मकान मालिक उसे अस्पताल ले गया लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई

Madhya pradesh indore indore news a police jawan who reached home after duty felt uneasy died while being taken to hospital: digi desk/BHN/इंदौर/ रावजी बाजार थाना के सिपाही की मंगलवार को साइलेंट अटैक से मौत हो गई। सिपाही ड्यूटी समाप्त कर घर पहुंचा था। अन्नपूर्णा पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करवाने की बात कही है। एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक सिपाही विनोद जाट रावजी बाजार पुलिस थाने में पदस्थ था।

बुधवार को हाजिरी ड्यूटी से करीब 5 बजे कमला नेहरू नगर स्थित घर पहुंचा और खिचड़ी खाई। विनोद मूलत: ग्राम सोखा आगरा(यूपी) का रहने वाला था। स्वजन गांव गए हुए थे। टीआइ अमोद राठौर के मुताबिक बैचेनी होने पर विनोद ने मकान मालिक मनीष खत्री को बताया था। मनीष उसे अस्पताल ले गया लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।

चौपाटी पर आटो से ड्रग्स बेचने वाला गिरफ्तार

विजयनगर पुलिस ने मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित आटो रिक्शा से मघदूत चौपाटी पर ड्रग्स बेचता था। पुलिस ने उससे गांजा जब्त किया है। डीसीपी जोन-3 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक आरोपित कल्याण नोनेराजा बुंदेला निवासी कालिंदी गोल्ड सिटी है।

आरोपित देर रात काल सेंटर, माल और अन्य प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले युवक-युवतियों को गांजा बेचता था। पुलिस ने सोमवार रात आरोपित को आटो रिक्शा(एमपी 09आरबी 3572)के साथ पकड़ लिया। मौके से पुलिस को दो कियो गांजा भी मिल गया।

गैंगस्टर कोर्ट में पेश

प्राण घातक हमलें का आरोपित गैंगस्टर सतीश भाऊ मंगलवार को जिला कोर्ट में पेश हो गया। कोर्ट ने सतीश का जेल वारंट बनाया है। बाणगंगा पुलिस ने सतीश मराठा, गब्बर चिकना, अर्पित जादौन, अमित जादौन सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। डीसीपी जोन-3 पंकज पांडे ने आरोपित की गिरफ्तारी पर इनाम की घोषण कर दी थी। पुलिस आरोपित को नहीं पकड़ पाई और वह सीधे कोर्ट जा पहुंचा। सतीश से साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है।

About rishi pandit

Check Also

Monsoon Update: MP में हल्की बारिश के बीच सुहावना रहेगा मौसम, अगले 3-4 दिन भारी बारिश के आसार नहीं

पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगेहल्की बारिश होने के आसारबांग्लादेश में एक चक्रवात सक्रिय Madhya …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *