Sunday , June 16 2024
Breaking News

देश के हर राज्य की राजधानी में बनेंगे राजस्थान भवन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा एलान

जयपुर

 लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अलग-अलग राज्यों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। दक्षिण राजस्थान के कई राज्यों में प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलन में हिस्सा लेते रहे हैं। हाल ही में भजनलाल शर्मा ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग राज्यों की राजधानियों में राजस्थान भवन बनाए जाएंगे। दिल्ली और मुंबई में पहले से राजस्थान भवन बने हुए हैं। इसी तर्ज पर अन्य राज्यों में भी राजस्थान भवन बनाए जाएंगे। सीएम भजनलाल शर्मा के इस ऐलान के बाद अफसर हरकत में आ गए हैं। संभवतया लोकसभा चुनाव के ठीक बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

पहले फेज में इन राज्यों में बनेंगे राजस्थान भवन
राज्य सरकार की ओर से पहले फेज में राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में राजस्थान भवन बनाए जाएंगे। जिन राज्यों में राजस्थानियों की संख्या ज्यादा है। उन राज्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। इनमें गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश का नाम शामिल है। सीएम भजनलाल की टीम के अफसरों ने मुख्यमंत्री की घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। कुल तीन चरणों में देश की सभी राज्यों की राजधानियों में राजस्थान भवन बनाए जाना प्रस्तावित है।

प्रवासी राजस्थानियों की हर समस्याओं के समाधान का प्रयास
सीएम भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों अलग-अलग राज्यों में आयोजित प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलनों में हिस्सा लिया। इस दौरान कई राज्यों के प्रवासी राजस्थानियों ने सीएम के सामने इस तरह की मांग रखी कि अगर उनके वहां राजस्थान भवन हो और अफसर नियुक्त हो तो वे अपनी समस्याओं को सरकार के समक्ष रख सकते हैं। कई राज्यों में इस तरह की मांग को देखते हुए सीएम ने हर राज्य की राजधानी में राजस्थान भवन बनाने की घोषणा कर दी। राजस्थान भवन बनने के बाद अफसरों की नियुक्ति होगी। इसके बाद प्रवासी राजस्थानी अपनी समस्याएं सरकार तक आसानी से पहुंचा सकेंगे।

दिल्ली और मुंबई में पहले से बने हुए हैं राजस्थान भवन
दिल्ली में पिछले कई दशकों से राजस्थान भवन बना हुआ है। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने दिल्ली में बने राजस्थान भवन की नई इमारत का काम शुरू कराया था जो अभी निर्माणाधीन है। दिल्ली का राजस्थान भवन काफी चर्चित है जहां केंद्र की राजनीति में दखल रखने वाले नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है। हाल ही में मुंबई में भी राजस्थान भवन बना है। प्रवासी राजस्थानियों को जोड़े रखने और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सरकार की संस्था राजस्थान फाउंडेशन भी काम कर रही है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई सहित देश के कई बड़े शहरों में राजस्थान फाउंडेशन के चैप्टर हैं जो प्रवासी राजस्थानियों के लिए सरकार तक बात पहुंचाने का जरिया बने हुए हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

बिहार-रुपौली सीट पर नीतीश कुमार की पार्टी ने उतारा प्रत्याशी, विधायक के इस्तीफे से हुई खाली

पूर्णिया. रुपौली विधानसभा सीट सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *