Thursday , May 2 2024
Breaking News

MP: 15 प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कलेक्टर का बड़ा एक्शन, दो-दो लाख रुपये का लगाया जुर्माना

Madhya pradesh ujjain ujjain news ujjain news: digi desk/BHN/उज्जैन/ मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग एवं स्कूल संचालन के सम्बन्ध में जारी धारा-144 के तहत आदेशों का उल्लंघन करने पर उज्जैन जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिले के 15 निजी स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई की है। इन 15 निजी स्कूलों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि निजी स्कूलों के संचालक/प्राचार्य जुर्माना राशि सात दिन में कोषालय में चालान के माध्यम से जमा करेंगे। उसकी पावतीजिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को देना सुनिश्चित करेंगे।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आदेश जारी किया था और इसके बाद निजी स्कूलों के लिए गठित उड़नदस्तों ने बुधवार को स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान प्राइवेट स्कूलों में कई तरह की खामियां नजर आई। उड़नदस्ते के प्रतिवेदन के आधार पर निजी स्कूलों के संचालकों/प्राचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया था। इसके जवाब में निजी स्कूलों के संचालक/प्राचार्य ने जो बात कही थी, उसकी समीक्षा की गई। जिला समिति को इनमें से 15 स्कूलों के जवाब संतोषजनक नहीं लगे। अब कलेक्टर ने इन स्कूलों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

न स्कूलों में निकली खामियां…
जिन निजी स्कूलों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, उनमें ज्ञान सागर अकेडमी देवास रोड उज्जैन, सेंट मेरी कॉन्वेंट हासे स्कूल देवास रोड, क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल मालनवासा, निर्मला कॉन्वेंट हासे स्कूल प्रेम नगर देवास रोड, सेंट पॉल कॉन्वेंट हाईस्कूल पंचक्रोशी मार्ग आगर रोड, ऑक्सफोर्ड जुनियर कॉलेज उज्जैन, सेंट थॉमस स्कूल पंवासा मक्सी रोड, कार्मल कॉन्वेंट चक कमेड़ तहसील घट्टिया, सेंट थॉमस हासे स्कूल बड़नगर, मास्टर माइंड इंटरनेशनल स्कूल तराना, दिनाह कॉन्वेंट स्कूल तराना, जीनदत्ता इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन नारायणा तहसील महिदपुर, एमपीएस अकेडमी महिदपुर, इम्पीरियल इंटरनेशनल स्कूल खाचरौद तथा सेंट मार्टिन स्कूल बड़नगर हैं।

ज्यादातर मिशनरी स्कूल पर हुई कार्रवाई
मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग एवं स्कूल संचालन के सम्बन्ध में जारी धारा 144 के उल्लंघन को लेकर जिन 15 स्कूलों पर जुर्माना लगाया गया है उसमें अधिकतर मिशनरी स्कूल शामिल है। प्रशासन की कार्रवाई पर ध्यान दिया जाए तो लगभग आधा दर्जन से अधिक ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई की गई है जो जिले के प्रसिद्ध स्कूल है। 

About rishi pandit

Check Also

MP: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म कर नदी में डुबाकर हत्या, तीन दिन पहले हुई दोस्ती के बाद मिलने बुलाया था

Madhya pradesh sagar sagar criem teenage girl gang raped and drowned in river and killed: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *