Sunday , May 19 2024
Breaking News

कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन चीन से संबंध बहाल करने को तत्पर, US के उपविदेश मंत्री का चीन दौरा

बीजिंग.

अमेरिका के उप विदेश मंत्री क्रिटेनब्रिंक 14-16 अप्रैल को चीन का दौरा करेंगे। अमेरिका के ही एक अन्य अहम घटनाक्रम में अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने हत्यारोपी भारतीय की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 250,000 डॉलर (करीब 20.90 करोड़ रुपये) तक का इनाम देने की पेशकश की है। आरोपी का नाम भद्रेशकुमार पटेल है।

उसे अंतिम बार न्यू जर्सी के नेवार्क क्षेत्र में देखा गया था। पटेल पर 2015 में मैरीलैंड में एक डोनट की दुकान पर काम के दौरान पत्नी पलक पटेल की हत्या करने का आरोप है। एफबीआई ने पटेल को 'दस सर्वाधिक वांछित भगोड़ों' की सूची में शामिल किया है। शुरुआत में जांच एजेंसी ने पटेल के बारे में जानकारी देने वाले को 1 लाख डॉलर का इनाम देने की पेशकश की थी। एफबीआई ने अपने एक बयान में कहा, पटेल पर फर्स्ट-डिग्री हत्या, सेकेंड-डिग्री हत्या, फर्स्ट-डिग्री हमला, सेकेंड-डिग्री हमला और घायल करने के इरादे से खतरनाक हथियार रखने का आरोप लगाया गया है।

संबंध बहाल होने की कगार पर
इसी बीच एक अन्य अहम रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन चीन के साथ दीर्घकालिक संबंध विकसित करने को तत्पर हैं।

About rishi pandit

Check Also

अफगानिस्तान में गोलीबारी में 3 विदेशी पर्यटकों की मौत

काबुल अफगानिस्तान (Afghanistan) में लंबे समय से आपराधिक स्थिति में सुधार नहीं हुआ है और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *