Friday , May 17 2024
Breaking News

जिला स्तरीय रोजगार मेला में स्थानीय कंपनियों को भी बुलाएं- कलेक्टर

रोजगार मेला आयोजन संबंधी बैठक संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आगामी 15 जनवरी को शासकीय आईटीआई कालेज बिड़ला रोड में प्रात: 10:30 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक किया जाएगा। मेला आयोजन संबंधी बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता संपन्न हुई। बैठक में जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा, प्राचार्य आईटीआई सर्वश्री पीएस सूर्यवंशी, महाप्रबंधक उद्योग आर.के सिंह, डीपीएम एनआरएलएम प्रमोद शुक्ला, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय टीपीओ आरके हरदहा, सहायक प्राध्यापक विक्रम द्विवेदी, परियोजना अधिकारी डॉ गौरव शर्मा, अखिलेश कुमार प्रजापति सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय कंपनियों के कॉन्ट्रेक्टरों को भी रोजगार मेले में बुलाया जाए। जिससे स्थानीय स्तर पर भी बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो सके। स्व-रोजगार योजना अंतर्गत विभागीय अधिकारी भी रोजगार मेले में अपने स्टाल लगाएं। रोजगार मेले में स्वनिधि राशि का वितरण एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं एवं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु भी स्टाल लगाएं। कलेक्टर श्री कटेसरिया ने रोजगार मेले में विद्युत, पानी, साफ-सफाई, चिकित्सा, मास्क, सैनेटाईजर, थर्मल स्कैनिंग, अग्निशामक, मंच आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि रोजगार मेले में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होने महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सौरभ सिंह को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं के माध्यम से महिलाओं को भी रोजगार हेतु प्रोत्साहित करें। जिससे अधिक से अधिक महिलाएं मेले में अपनी सहभागिता निभाएं। रोजगार मेले में स्थानीय महाविद्यालयों एवं संस्थानों को भी रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आमंत्रित करें। स्व-रोजगार योजना अंतर्गत भी रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। रोजगार मेले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं स्टाफ द्वारा सहयोग करने के निर्देश प्राचार्य आईटीआई को दिए।

शासकीय आईटीआई में 15 जनवरी को आयोजित होगा रोजगार मेला

मेले में आयेगी 21 कंपनियां

शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के संयोजन में आगामी 15 जनवरी को शासकीय आईटीआई कालेज बिड़ला रोड में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेला प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। रोजगार मेले में 21 कंपनियों एवं उद्योग केन्द्रों को आमंत्रित किया गया है।

कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि रोजगार मेले में एल एंड टी स्टील डेवलपमेंट, शिवशक्ति प्रा.लि., प्रतिभा सिंटेक्स प्रा.लि., भारतीय जीवन बीमा निगम, ग्रो फास्ट प्रा.लि., परम स्किल ट्रेनिंग ई.प्रा.लि., बजाज एलियांज इंश्योरेंस, द ई-पाई डॉट कॉम, जिज्ञासा माइक्रोफायनेन्स, तराशना माइक्रोफायनेन्स, एयरटेल पेमेन्ट बैंक, वेलस्पन इण्डिया प्रा.लि., प्रगतिशील बायोटेक, सिगनेट इण्डस्ट्रीज, एण्ड्रायड इण्डस्ट्रीज, क्रोमवेल इंजीनियरिंग लि., पॉथवे कांसलटिंग सर्विसेस, बायोकेयर, श्री इम्प्लेक्स, इण्डो फार्मा एवं अन्य कंपनियों द्वारा 5वीं से स्नातक, डिप्लोमा एवं आईटीआई के समस्त ट्रेडों के उत्तीर्ण उम्मीदवारों जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो, को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार मेले में युवक,युवतियां मूल अंकसूची एवं छायाप्रति, निवास प्रमाण-पत्र, वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन (यदि हो तो), नवीनतम छ: पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ उपस्थित हों। रोजगार मेले में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *