सिकन्दर खान की गिरफ्तारी से कई सफेदपोशों के होश उड़े
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़. स्थानीय सिन्धी केंप निवासी नाबालिक लड़की की शिकायत को संज्ञान में लेकर कोलगवां थाने की पुलिस ने आरोपी सिकन्दर उर्फ़ समीर खान को गिरफ्तार कर लिया.नाबालिग ने शुक्रवार की देर शाम थाने में इस आशय की शिकायत दर्ज़ कराई थी की रीवा रोड स्थित एक काम्प्लेक्स में साइबर केफे चलाने वाला सिकन्दर उर्फ़ समीर ने उसका शारीरिक शोषण किया और उसका वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर रहा है. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध किया और शुक्रवार की देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.आरोपी सिकंदर को शनिवार की सुबह अस्पताल ले जा कर कोरोना की जाँच कराई. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जहाँ उसे 14 सितम्बर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.
कई आपराधिक मामले
सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवक सिकन्दर का अपराध से पुराना रिश्ता है. इसके पूर्व भी उसके खिलाफ साइबर क्राइम ,फर्जी अंक सूची ,वन्य प्राणी की तस्करी के मामले जाँच में हैं। बताया गया है की सिकन्दर समीर सिंह बनकर नाबालिग लड़की के संपर्क में आया था । सिकन्दर इसके पूर्व भी शहर के एक बहुचर्चित मामले में संदेह के दायरे में आया था लेकिन राजनैतिक रसूख के चलते पुलिसिया रियायत हासिल करने में अन्य संदेहियों के कामयाब हो गया था। नाबालिग की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ कोलगवां पुलिस ने 376 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया है।
ग्रिफ्तार आरोपी सिंकदर उर्फ समीर खान उर्फ अतीक मंसूरी से पूछताछ के baad फार्म हाउस की पुलिस ने तलाशी ली.तलाशी के दौरान समान जप्ती के लिए पुलिस पार्टी ने जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए लाए गए आरोपी से बातचीत कर जानकारी एकत्र की। आरोपी समीर उर्फ सिंकदर के मोबाइल फोन पुलिस ने पहले ही जप्त कर लिए थे।
आपराधिक मामलों के बाद भी रिवाल्वर और रायफल के लायसेंस केसे
सबसे बड़ा सवाल यह है की 3 आपराधिक मामले दर्ज होने के बाद भी आरोपी का रिवाल्वर और राइफल का लायसेंस कैसे बन गया खबरों के मुताबिक शस्त्र लायसेंस बनवाने के लिए सिकन्दर ने अपने राजनीतिक रसूख का भरपूर इस्तेमाल किया.आरोपी के स्थानीय कांग्रेस नेताओं से बड़े अच्छे सम्बन्ध रहे हैं.इसके बाद कुछ दिनों तक वह आप पार्टी की टोपी पहनकर भी घूमता रहा.
हो सकते हैं सनसनीखेज खुलासे
कोलगवां पुलिसआरोपी से कई अन्य राज खुलवाने में लगी है, रिमांड के दौरान सख्ती से पूछतांछ होने पर कई राज बाहर आएँगे. कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि इसके फॉर्महाउस में लगे कैमरे और लैपटॉप में कई राज दफन हैं.अगर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो शहर में चल रहे ब्लैकमेलिंग और बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है.फिलहाल सिकन्दर की गिरफ्तारी के बाद शहर के कई सफेदपोशों के होश उड़े हुए हैं.