Saturday , December 28 2024
Breaking News

सीधी के गढ़वा में दर्दनाक हादसा,सोन नदी में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत

Sidhi Accident ।  सीधी, भास्कर हिंदी न्यूज़.जिले की गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुडा़री घाट नहाने गए 4 स्कूली बच्चे पानी की तेज बहाव डूब गए हैं। जहां चारों बच्चे एक ही गांव के बताए जा रहे है। ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां गढ़वा थाना पुलिस को बच्चों की डूबने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व रेस्क्यू टीम ने बच्चों को नदी में ढूंढने का सर्चिंग अभियान शुरू किया। सर्चिग अभियान में 1 बच्चे का शव बरामद कर लिया है, जबकि 3 बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। गोताखोर लापता तीनो नाबालिग बच्चों की तलाश में जुटा है।मिली जानकारी के मुताबिक एक ही गांव के 4 बच्चे नदी में नहा रहे थे कि अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए। गढ़वा क्षेत्र से बालू का अवैध उत्खनन सोन नदी से किया गया है। जिससे नदी में गड्ढे बन गए हैं जहां तेज धार और गड्ढे के कारण बन रहे बच्चे बाहर नहीं निकल पाए हो। यदि नदी से रेत की निकासी ना होती तो संभवत बच्चे ना डूबते।

बच्चों की नदी में बहने की खबर सुनते ही उनके घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कुडा़री लमसरई के रहने वाले अमित कुमार पिता राजेश वैश्य-15 वर्ष लमसरई, आनंद कुमार पिता लाल पति वैश्य -13 वर्ष, रोहित कुमार पिता लाल बहादुर वैश्य13 वर्ष, राहुल पिता कुंजलाल वैश्य13 वर्ष, नहाने गए थे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *