Saturday , June 1 2024
Breaking News

Meteor Rain : 12 जनवरी तक रात आकाश में दिखाई देंगी जलती हुईं सैकड़ों उल्‍काएं

Meteor Rain:digi desk/BHN/ आज रात में मेटियोर शावर यानी उल्‍काओं की बारिश को देखने का बेहद खूबसूरत नजारा देखने का मौका है। सोमवार रात इस घटना में 60 से 200 जलती उल्काओं को प्रति घंटे देखा जा सकता है। इस अद्भुत खगोलीय घटना को 12 जनवरी तक देखा जा सकता है। साल की पहली आसमानी आतिशबाजी यानी उल्कावृष्टि शुरू हो चुकी है। सोमवार को आसमानी आतिशबाजी चरम पर रहेगी। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) नैनीताल के खगोल विज्ञानी डा. शशिभूषण पांडेय के अनुसार, यह उल्कावृष्टि 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है, जो 12 जनवरी तक देखी जा सकती है।

यह सामान्य खगोलीय घटना है। अब अगली उल्कावृष्टि अप्रैल में देखा जा सकेगी। उल्कावृष्टि को लोग सामान्यतया तारा टूटना कहते हैं, जबकि हकीकत में जब किसी धूमकेतु द्वारा छोड़े गया धातु, धूल-कण आदि मलबा पृथ्वी के वातावरण से टकराता है तो वह जल उठता है और यही आतिशी नजारा उल्कावृष्टि बनता है। इस खगोलीय घटना को बेहतर ढंग से देखने के लिए रोशनी से दूर अंधेरे वाले स्थानों में जाना होता है। एस्ट्रोफोटोग्राफर ऐसे ही शांत व अंधेरे वाले स्थानों से इस घटना को कैमरे में कैद करते हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

177 यात्रियों और एक शिशु को लेकर श्रीनगर जाने वाली विस्तारा की उड़ान को निशाना बनाकर बम की झूठी धमकी दी

नई दिल्ली 177 यात्रियों और एक शिशु को लेकर श्रीनगर जाने वाली विस्तारा की उड़ान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *