Friday , May 17 2024
Breaking News

फसलों को पाले से बचाने के लिए कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ जिले में पिछले एक सप्ताह से शीत का प्रकोप है। तापमान में गिरावट तथा आसमान पर बादल छाने से मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। तापमान में गिरावट से शीतलहर के प्रकोप की भी आशंका है। इसे ध्यान में रखते हुए उप संचालक कृषि ने किसानों को फसलों को पाले के प्रकोप से बचाने के लिए सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि तापमान में गिरावट का सर्वाधिक असर दलहनी, तिलहनी तथा सब्जी की फसलों में होता है। इन्हें पाले के प्रकोप से बचाने के लिये किसान भाई खेतों में हल्की सिंचाई करें। साथ ही रात्रि में 12 से 2 बजे के बीच मेढ़ों पर कचरे को जलाकर धुआं करें। पाले से बचाव के लिये फसलों पर सल्फर का 0.1 प्रतिशत घोल बनाकर छिड़काव करें। इससे फसलों पर पाला का प्रभाव कम हो जाता है। उप संचालक कृषि ने पौधशाला के पौधों एवं क्षेत्र वाले उद्यानों व नगदी सब्जी वाली फसलों को टाट अथवा पालीथिन अथवा भूसे से ढ़कने का सुझाव भी दिया है। उन्होंने वायुरोध टाटियां को हवा आने वाली दिशा की तरफ से बांधकर क्यारियों के किनारे पर लगाने की सलाह दी है तथा दिन में पुन हटाने को कहा है।

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि अब 20 जनवरी

भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाता है। इसी तरह पात्र विद्यार्थियों को मेरिट कम मीन्स योजना से भी छात्रवृत्ति दी जाती है। इनके लिये आॅनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब आवेदन पत्र 20 जनवरी तक जमा किये जा सकते हैं।
इस संबंध में सहायक संचालक पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया है कि पात्र विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के नवीन आवेदन पत्र एवं नवीनीकरण आवेदन पत्र आॅनलाइन दर्ज कर सकते हैं। इनका प्रथम स्तर का सत्यापन 5 फरवरी तक तथा द्वितीय स्तर का सत्यापन 20 फरवरी तक किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *