Monday , June 3 2024
Breaking News

प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से लोकसभा की सभी 11 सीट जीतेंगे: किरण देव

कांकेर
नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण देव प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार कांकेर पहुंचे, उनके साथ कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप भी हैं। बस्तर के प्रदेश द्वार कहे जाने वाले चारामा में भाजपा कार्यकतार्ओं ने दोनो नेताओं का जमकर आतिशबाजी कर उनका जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान किरण देव ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए उन्होने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से सिर्फ दो सीट बस्तर और कोरबा भाजपा के खाते में नही आई थी। इस बार प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीट भाजपा जीतकर आएगी। उन्होने कहा कि भाजपा की एक रीत रही है कि भाजपा जो कहती है उसे करती है, इसलिए इस विधानसभा चुनाव में जनता के प्यार और आशीर्वाद से भाजपा की सरकार चुन कर आई है। किरण देव में साथ केबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले नारायणपुर विधायक केदार कश्यप भी मौजूद थे।

About rishi pandit

Check Also

कोरिया-छत्तीसगढ़ के जिला अस्पताल में महिलाओं को जमीन पर लिटाकर इलाज, सरकार के दावों की खुली पोल

कोरिया. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के पड़ोसी जिले में जमीन पर लिटाकर जिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *