Sunday , May 19 2024
Breaking News

भारत में लॉन्च हुआ Poco M6 5G

नई दिल्ली

Poco M6 5G एक बजट 5G स्मार्टफोन है, जिसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन में मीडियाटेक चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। इसमें 6.47 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड MIUI 1 पर काम करता है। फोन में 50MP AI ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही 5MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता
पोको M6 5G स्मार्टफोन की बिक्री 26 दिसंबर 2023 से शुरू हो रही है। फोन को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। वही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक में आता है।
फोन को आईसीआईसीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 1,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट की सुविधा मिलेगी। अगर आप एयरटेल प्रीपेड यूजर्स हैं, तो आप 50GB एक्स्ट्रा डेटा का लुत्फ उठा पाएंगे।

पोको M6 स्पेसिफिकेशन्स
Poco M6 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 180Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि फोन 2 एंड्रॉइड अपडेट और तीन साल सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा।
फोन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट दिया गया है। इसमें फास्ट साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और अनलॉकिंग की सुविधा मिलती है। फोन 50MP AI ड्यूल कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 5MP AI सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन 18W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ आता है।

About rishi pandit

Check Also

पैटर्न लॉक भूलने पर इन आसान तरीको से अनलॉक करें फोन

  स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिहाज से पैटर्न लॉक और पासवर्ड की सुविधा दी गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *