Thursday , May 29 2025
Breaking News

Satna: 10 स्थानों में लगेगें वाटर ATM, कुत्तों की नसबंदी के लिए 40 लाख की स्वीकृति.!


विस चुनाव के बाद पहली एमआईसी बैठक में लिया गया निर्णय

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को महापौर योगेश ताम्रकार की अगुवाई वाली नगर सरकार के कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सभी एमआईसी सदस्यों की राय के बाद यह निर्णय लिया गया कि शहर के विभिन्न 10 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए जाएगें। साथ ही नवीन विद्युत पोल लगाए जाने की तृतीय निविदा में प्राप्त दरों की स्वीकृति प्रदान की गई इसके साथ ही दूरदर्शन केन्द्र सतना के लिए अनुपयोगी एवं अविकसित 12 हजार वर्गफुट जमीन नगर निगम में वापस लिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
कुत्तों की नसबंदी के लिए 40 लाख की स्वीकृति
एमआईसी ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास (तृतीय चरण) के द्वितीय निविदा में प्राप्त दरों को स्वीकृत करते हुए शासन को भेजे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। आवारा स्वानों के बधियाकरण करने के लिए 40 लाख की प्रशासकीय वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही सिविल लाईन स्थित चौपाटी को चौपाटी के रूप में विकसित करने एवं प्रथम पाली में आमजन के भ्रमण के लिए नि:शुल्क खुला रखने की अनुशंसा करते हुए प्रकरण परिषद को भेजा गया।
कम्यूनिटी हॉल में 5 हजार की वृद्वि का प्रस्ताव
मेयर इन कांउसिल ने बस स्टैण्ड पार्किंग में बसों के प्रवेश के लिए 30 रू प्रति बस प्रति चक्कर प्रथम 30 मिनट तक इससे अधिक होने पर 20 रू. प्रति 30 मिनट अतिरिक्त शुल्क अधिरोपित किए जाने का प्रस्ताव अनुशंसा के साथ परिषद को भेजा गया। इसी तरह मंगल भवन धवारी एवं कम्यूनिटी हॉल जय स्तम्भ चौक की वर्तमान आरक्षण शुल्क में वृद्धि करते हुए 5 हजार एवं 18 प्रतिशत जीएसटी शुल्क अधिरोपित करते हुए प्रकरण परिषद को भेजा गया।
ये रहे मौजूद
एमआईसी बैठक में निगमायुक्त अभिषेक गेहलोत, उपायुक्त वित्त भूपेन्द्र देव परमार, सदस्य गोपी गेलानी, मनीषा सिंह, प्राची कुशवाहा, रानी शुक्ला, डोली बाल्मीक, आदित्य यादव, पीके जैन, अभिषेक तिवारी, नम्रता सिंह, कार्यपालन यंत्री नागेन्द्र सिंह, आरपी. सिंह, सहायक यंत्री सिद्धार्थ सिंह, सहायक आयुक्त हरिमित्र श्रीवास्तव, स्वास्थ्य मंत्री बृजेश मिश्रा, फायर अधिकारी रामप्रसाद सिंह, सहायक विधि अधिकारी गौरव श्रीवास्तव, कार्यालय अधीक्षक अनिल श्रीवास्तव, उपयंत्री शिप्रा सिंह, राजस्व अधिकारी दिनेश त्रिपाठी, एमआईसी सचिव अशोक कुमार केवट सहित निगम के सभी विभागों के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *