नेशनल लोक अदालत का किया शुभारंभ
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतना के सभागार में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजय श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर विशेष न्यायाधीश एससी राय, न्यायाधीश नोरिन निगम, अनीता खजूरिया, नंदराम परमार, सिद्धार्थ तिवारी, इंदुकांत तिवारी, यतीन्द्र गुरु सहित न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे।
नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने कहा कि लोक अदालत वस्तुतः क्षमा का पर्व है, जहां दोनों पक्ष एक दूसरे की गलतियों को क्षमा भाव से नजर अंदाज कर समझौते के साथ अपने प्रकरण का निराकरण करते है। उन्होंने कहा कि आपसी समझौते और दोनों पक्षों की रजामंदी से प्रकरणों के निराकरण से आपसी वैमनस्यता दूर होती है और भाईचारा तथा समाज मे समरसता का माहौल भी बनता है। लोक अदालत मे निराकृत प्रकरणों की कही अपील भी नही होती और पक्षकारों का समय तथा धन भी जाया नही होता। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने कहा कि लोक अदालत विवादों को समझौते के माध्यम से सुलझाने के लिए एक वैकल्पिक मंच है, इसमें अनेक मामलों के समझौते हो सकते हैं। लोक अदालत, अदालत के बाहर विवादों के सुलहपूर्ण निपटारे के लिए होती है, जो सभी के लिए फायदेमंद है। इससे हमें आर्थिक बचत भी होती है। उन्होने अधिकारियों-कर्मचारियों को लोक अदालत की शुभकामनाएं दी और कहा कि इस वर्ष की अंतिम लोक अदालत मे ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण कर लोक अदालत को सफल बनाये।
विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिये आवेदन 23 दिसंबर तक
जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैहर, चित्रकूट एवं कन्या शिक्षा परिसर सोहावल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिये ऑनलाईन आवेदन लेने की प्रक्रिया 21 नवंबर से जारी है। जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिये आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा तथा अन्य कक्षाओं में लेटरल इंट्री के संबंध में आवेदन एमपी टास पोर्टल पर 23 नवंबर तक ऑनलाईन किये जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी 2024 (संभावित) को होगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाः 31 दिसंबर तक किसान करा सकते हैं
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत कृषकों को फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजनांतर्गत रबी वर्ष 2023-24 के लिये बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। जिले के अऋणी कृषक खसरा, बी-1, बैंक पासबुक की छायाप्रति, सहकारी बैंक, पैक्स, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से फसल बीमा करा सकते हैं।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने बताया कि जिला स्तर पर मसूर को अधिसूचित किया गया है। जबकि पटवारी हल्का स्तर पर गेहूं (सिंचित और असिंचित), चना और सरसों को अधिसूचित किया गया है। अधिसूचित फसलों के लिये उनके प्रीमियम एवं बीमित राशि प्रति हेक्टेयर अनुसार दर निर्धारित की गई हैं। गेहूं (सिंचित) के लिए 636 रुपये प्रति हेक्टेयर, गेहूं (असिंचित) के लिए 528 रुपये प्रति हेक्टेयर, चना के लिए 540 रुपये प्रति हेक्टेयर, सरसों के लिए 511 रुपये प्रति हेक्टेयर तथा मसूर के लिये 436.50 रुपये कृषक प्रीमियम दर निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि जिले के लिये स्वीकृत विभिन्न फसलों के ऋणमान के आधार पर 1.5 प्रतिशत कृषक प्रीमियम दर देय है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत गेहूं सिंचित के लिए 42 हजार 400 रुपये प्रति हेक्टेयर, गेहूं असिंचित के लिए 35 हजार 200 रुपये प्रति हेक्टेयर, चना के लिए 36 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर, सरसों के लिए 34 हजार 100 रुपये प्रति हेक्टेयर तथा मसूर के लिये 29 हजार 100 रुपये ऋणमान निर्धारित किया गया है।