Tuesday , January 14 2025
Breaking News

Satna: जिले के 5 वर्ष तक के बच्चों को रविवार को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक


पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण की शुरुआत आज से


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में 10 दिसम्बर 2023 को पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण संचालित किया जाएगा। अभियान में शून्य से 5 वर्ष आयु के 3 लाख 54 हजार 879 बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीन की खुराक दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि अभियान की सभी आवश्यक तैयारियों सुनिश्चित कर ली गई हैं। उन्होने पल्स पोलियो अभियान के संबंध में बताया कि शहरी क्षेत्र में 90 हजार 952 और ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 63 हजार 927 बच्चों को पोलिया दवा पिलाने के लिये शामिल किया गया है। शहरी क्षेत्रों में 536 और ग्रामीण क्षेत्र में 2086 सहित कुल 2622 टीकाकरण बूथ बनाए गये हैं। कुल 2742 टीकाकरण दल बनाए गए हैं। जिनमें 74 ट्रांजिट बूथ और 46 मोबाइल टीम भी गठित की गई हैं। टीकाकरण दल में 5648 कर्मचारियों को शामिल किया गया है। अभियान की ड्यूटी में संलग्न कर्मचारियों को वाहनों के माध्यम से बूथ तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण 10 से 12 दिसंबर तक संचालित होगा। जिसमें प्रथम दिन 10 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से शाम बजे तक बूथ में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जायेगी। पहले दिन पोलियो की दवा पीने से छूट गये बच्चों को 11 और 12 दिसंबर को उनके घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। उन्होने बताया कि अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिये बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन एवं अन्य आवागमन के स्थलों पर बाहर से आने-जाने वाले बच्चों पर नजर रखकर बच्चों की पोलियो की दवा पिलाने की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही झुग्गी बस्तियों, स्लम एरिया, ईंट भट्ठों के लिये सी-टाइप की टीम गठित की गई हैं। जो 10 से 12 दिसंबर तक एरिया विजिट कर घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलवाने की काम करेंगी।
सतना जिले में पल्स पोलियो अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति, अभियान की सफलता एवं जिले की पोलियो मुक्त बनाये रखने के लिये कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के समस्त अभिभावकों से अपने 5 वर्ष तक बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाने का आग्रह किया है। उन्होने पल्स पोलियो अभियान की सफलता सुनिश्चित करने विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे हैं। जिससे कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से वंचित नहीं रहने पाये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए ठंड के मद्देनजर व्यापक इंतजाम के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समस्त नगरीय निकायों को ठंड के मद्देनजर व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि समस्त आश्रय स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों में ठंड से बचाव के लिये अलाव की व्यवस्था की जाए। आश्रय स्थल में नहाने के लिए गर्म पानी, ओढ़ने के लिए रजाई एवं कबंल उपलब्ध कराये जायें। मोबाइल वैन के माध्यम से रात्रि के समय फेरे लगाकर बेघरों को आश्रय स्थल तक सुविधाजनक तरीके से पहुँचाना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने विगत दिनों राजधानी के शाहजानी पार्क स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया था। श्री चौहान ने निर्देशित किया है कि ऐसे नगरीय निकाय जहां स्थाई आश्रय स्थल नही हैं, वहाँ अस्थाई तौर पर किराए के भवन में अथवा खाली पड़े निकाय के अधिकृत किसी भवन में आश्रय स्थल प्रारंभ कर समस्त शहरी बेघरों को आश्रय एवं अन्य राहत प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्रय स्थल में रुकने वाले हितग्राहियों के मेडिकल चेक-अप की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर सुनिश्चित करें, आश्रय स्थलों को समय पर किटाणुरहित किया जाना सुनिश्चित किया जाए और महामारी के प्रभावों से निपटने के लिए सुरक्षा के उपायों के संबंध मे हितग्राहियों को जागरूक किया जाना चाहिए। हेल्पलाइन नम्बर एवं आश्रय स्थल में पदस्थ मैनेजर और केयर टेकर के नम्बर सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं, जिससे शहरी बेघरों को आश्रय स्थल तक पहुंचाने के लिए जनसाधारण की सहभागिता भी हो सके। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा समस्त नगरीय निकायों को व्यापक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *