Friday , May 31 2024
Breaking News

Satna: समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन शुक्रवार से, निर्धारित खरीदी केन्द्रों में 19 जनवरी तक होगा धान का उपार्जन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ किसानों से निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन एक दिसम्बर से किया जाएगा। धान उपार्जन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 74 केन्द्र स्थापित कर दिए गए हैं। जिले में 73891 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पंजीयन कराया है। इनका सत्यापन किया जा चुका है।
धान उपार्जन कार्य सप्ताह के पांच दिन प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक किया जाएगा। सप्ताह के शेष दो दिन शनिवार एवं रविवार को शेष स्कंध का परिवहन, भण्डारण व लेखा का मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन, वापसी का निराकरण किया जाएगा। तौल पर्ची सायं 6 बजे तक जारी की जाएगी। जिन कृषकों की उपज की तौल अपरिहार्य कारणवश सोमवार से शुक्रवार के बीच निर्धारित दिवस में नहीं हो पायेगी। उनकी तौल शनिवार को की जायेगी।
गोदाम स्तर पर गुणवत्ता परीक्षण में पाए जाने वाले नॉन एफएक्यू स्कंध का भण्डारण उपार्जन समिति द्वारा गोदाम, केप पर नही किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में पांच दिवस से अधिक गोदाम, केप पर भण्डारण नहीं किया जाएगा। एफएक्यू के अनुरूप उपार्जन का दायित्व संबंधित उपार्जन केन्द्र चलाने वाली संस्था का होगा। कृषको को स्लॉट बुकिंग के माध्यम से नियत उपार्जन केन्द्र, तिथि या दिनांक को ही यथा संभव उपज लाकर तौल कराने की कार्यवाही की जाएगी ताकि केन्द्रो पर अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा एफएक्यू धान के लिए 2183 रुपए प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड ए के लिए 2203 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। धान खरीदी के लिए सभी खरीदी केन्द्रों में तौल कांटे एवं बारदाने उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से धान का उपार्जन किया जाएगा। पंजीकृत किसान अपनी धान बेचने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से अथवा एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर से दिनांक और समय का निर्धारण करके स्लॉट बुक कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग की सुविधा आरंभ हो गई है। धान का उपार्जन करने के लिए खरीदी केन्द्र आते समय किसान असुविधा से बचने के लिए अपने पंजीयन की रसीद, स्लॉट बुकिंग पावती, आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल अपने साथ रखें। उपार्जन केन्द्र प्रभारी तथा किसान द्वारा बायोमेट्रिक अथवा ओटीपी सत्यापन के बाद ही खरीदी की पावती जारी होगी। इसे किसान अपने पास सुरक्षित रखें।
दस्तावेज
कृषको को अपनी उपज विक्रय के समय उपार्जन केन्द्र प्रभारी को आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। जिनका मिलान केन्द्र प्रभारी द्वारा किया जाएगा। उनमें जिन दस्तावेंजों की छायाप्रति जमा करनी है तदानुसार आधार कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र आईडी, सिकमीदार किसानों के सिकमी अनुबंध, किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिन्ट आउट तथा मोबाइल एप से पंजीयन कराने वाले कृषको को खसरा ऋण पुस्तिका की छाया प्रति इत्यादि शामिल है।

धान उपार्जन के लिये 8 अतिरिक्त केंद्रों का निर्धारण
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये जिला स्तरीय उपार्जन समिति की अनुशंसा पर 8 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। इनमें तहसील रामनगर में 6 एवं मैहर में 2 उपार्जन केन्द्र का निर्धारण किया गया है। तहसील रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोविंदपुर (द्वितीय केंद्र) का खरीदी स्थल मिरगौती, सहाकारी समिति गंजास का गंजास, सहकारी समिति हिनौती का हिनौती (मनकीसर), सहकारी समिति गंजास (द्वितीय केंद्र) का बड़ा इटमा, सहकारी समिति देवराजनगर का देवराजनगर एवं सेवा सहकारी संस्था रामनगर का खरीदी स्थल रामनगर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार तहसील मैहर अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था लटागांव (द्वितीय केंद्र) का खरीदी स्थल बराखुर्द और सहकारी समिति जरियारी (द्वितीय केंद्र) का खरीदी स्थल बठिया को बनाया गया है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2023-24 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: 14 अशासकीय विद्यालयों पर 28 लाख का लगा जुर्माना, विद्यालय के संचालक वापस करेंगे अधिक वसूली रकम

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में संचालित अशासकीय विद्यालयों के संचालकों द्वारा विद्यार्थियों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *