सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा निर्वाचन 2023 में मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों में की गई मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की। सतना कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार भी उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का अध्ययन जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर्स भलीभांति कर लें। अपने जिले में मतगणना प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारी की होगी। उन्होने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और उनके द्वारा स्वयं लगभग सभी जिलों के मतगणना स्थल की तैयारियों को मौके पर देखा गया। सभी जगह मतगणना स्थल की तैयारियां और स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक पाई गई हैं। उन्होने बताया कि मतगणना प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जायेगी। लेकिन मतगणना प्रक्रिया की कोई वेबकास्टिंग नहीं होगी। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना कक्षों में केवल प्रेक्षक को मोबाईल ले जाने की इजाजत है और किसी को भी नहीं है। रिटर्निंग ऑफिसर को भी साइलेंट मोड में ईटीपीबीएस में ओटीपी प्राप्त करने के लिये ही मोबाईल उपयोग की इजाजत होगी। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर मोबाईल को बंद स्थिति में रखेंगे। उन्होने कहा कि डाक मतपत्रों की प्री-काउण्टिंग में मतपत्र का छोटा लिफाफा किसी हालत में नहीं खोला जाये। मतगणना के अंतिम चक्र के पश्चात गिनी जाने वाली 5 वीवीपैट की पर्चियां अलग सुरक्षित बूथ में गिनी जायें। उन्होने कहा कि गणना के पश्चात फार्म-17‘सी’ भाग-2 अत्यंत सावधानी से भरें और प्रत्येक राउण्ड पर वोटों की गिनती बतायें। श्री राजन ने कहा कि मतगणना दिवस पर प्रातः 8 बजे तक प्राप्त होने वाले ईटीपीबीएस मतगणना स्थल पर सीधे रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपे जायेंगे। पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी नहीं हो पाने पर ईवीएम की अंतिम चक्र की गिनती रोकी नहीं जायेगी। उन्होने कहा कि इनकोर पोर्टल की इंट्री रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष से ही होगी। मतगणना कार्य में स्थानीय निकायों के स्टाफ की ड्यूटी नहीं लगाई जायेगी।
भारत निर्वाचन आयोग के अजय भादू ने भी ली तैयारियों की जानकारी
विधानसभा निर्वाचन 2023 में मध्यप्रदेश के सभी जिलों में मतगणना तैयारियों की समीक्षा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़े रहे। भारत निर्वाचन आयोग के श्री अजय भादू ने प्रत्येक जिले में की गई मतगणना की तैयारियों की वन-टू-वन समीक्षा की। उन्होने कहा कि ईवीएम और पोस्टल बैलेट की गिनती के मामले में स्ट्रांग रुम से लेकर गणना टेबिल तक भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाईन का सख्ती से पालन किया जायेगा। सतना जिले की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच अभ्यर्थी और उनके एजेंट, मीडियाकर्मी तथा गणना कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी और ऑफिशियल्स का प्रवेश अलग-अलग गेट से दिया जायेगा। सभी प्रेक्षकगण कल शुक्रवार तक सतना आ जायेंगे और 2 दिसंबर को माइक्रो आब्जर्वर की ब्रीफिंग और रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया में भाग लेंगे। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल पर थ्री-लेयर एक्सेस पर फोकस किया जा रहा है।
नियुक्ति एवं परिचय पत्र का वितरण 2 दिसंबर को
विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतगणना कार्य में संलग्न गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर के नियुक्ति पत्र और परिचय पत्र का वितरण 2 दिसंबर को किया जायेगा। पत्रों का वितरण प्रातः 10 बजे से शासकीय कन्या महाविद्यालय स्टेशन रोड सतना में किया जायेगा। इसके उपरांत इसी दिन प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक गणना कार्य का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 मैहर, 66 अमरपाटन एवं 67 रामपुर बघेलान के मतगणना कार्य के कार्मिकों का प्रशिक्षण हॉल क्रमांक 1 (मल्टीपर्पस हॉल) में आयोजित होगा। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट, 62 रैगांव का प्रशिक्षण हॉल क्रमांक 2 (आर्यभट्ट हॉल 1) में तथा विधानसभा क्षेत्र 63 सतना, 64 नागौद का प्रशिक्षण हॉल क्रमांक 3 (आर्यभट्ट हॉल 2) में आयोजित होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65, 66, 67 के मतगणना कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर बीएल बागरी, विनोद खरे, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61, 62 के मतगणना कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर एमएन मिश्रा, एआर खान तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63, 64 के मतगणना कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर डॉ रमेश श्रीवास्तव और संजय गुप्ता प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। डाक मतपत्र के मतगणना दलों का प्रशिक्षण हॉल क्रमांक 4 (प्रियदर्शनी हॉल) में होगा। इन दलों को मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता और डॉ नवीन कुमार प्रशिक्षित करेंगे।