Saturday , November 23 2024
Breaking News

Rewa: महिला चिकित्सक से दुष्कर्म का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

  1. पीड़िता ने 6 मई को रीवा कोतवाली थाने में FIR कराई थी
  2. पुलिस के मुताबिक, नवंबर 2023 में मैट्रिमोनियल साइट से उसकी पहचान देवशी से हुई थी
  3. पहचान बढ़ने पर शिक्षक ने 25 दिसंबर को रीवा पहुंचकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर धमकी देने लगा

 रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाले शिक्षक देवीश राजाभाई सोंदरवा को रीवा पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित भवन रामदेव नगर बारोई रोड थाना मुंद्रा जिला कच्छ में शासकीय शिक्षक है। उसने रीवा की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर उसके वीडियो बहुप्रसारित कर दिए थे।

पीड़िता ने 6 मई को रीवा कोतवाली थाने में FIR कराई थी। पुलिस के मुताबिक, नवंबर 2023 में मैट्रिमोनियल साइट से उसकी पहचान देवशी से हुई थी। पहचान बढ़ने पर शिक्षक ने 25 दिसंबर को रीवा पहुंचकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर धमकी देने लगा। इसके बाद लगातार दुष्कर्म करता रहा। परेशान होकर पीड़िता ने प्रकरण दर्ज कराया था। बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया।

फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर युवती को फंसाया और बना लिया वीडियो

उमरिया/ एक युवती को धमका कर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम आदर्श जायसवाल बताया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 13.05.24 को फरियादिया काजल (परिवर्तित नाम) उम्र 25 साल निवासी इंदवार ने थाना इंदवार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीड़िता काजल दिनांक 01.12.2023 को इंस्टाग्राम चला रही थी, तभी उसके पास आदर्श जायसवाल निवासी नैनी (उ.प्र.) नाम के लड़के की फॉलो रिक्वेस्ट आई, जिसे काजल नें एक्सेप्ट कर ली।

कुछ दिन दोनों की इंस्टाग्राम पर मैसेज के माध्यम से थोड़ी बहुत बात हुई । इसके पश्चात आदर्श जायसवाल ने काजल का वाट्सएप नंबर कहीं से प्राप्त कर उसे मैसेज करना शुरू कर दिया।

देता था धमकी

इसी दौरान आदर्श जायसवाल द्वारा काजल की फोटो को गलत तरीके से एडिट कर उसे भेजा और कहा कि मुझे वाट्सएप पर वीडियो कॉल करो और जैसा मैं कहता हूं, वैसा नहीं करने पर फोटो वायरल कर दूंगा । फिर वीडियो कॉल के दौरान आदर्श जायसवाल द्वारा काजल का प्राइवेट वीडियो बना लिया गया। काजल ने बताया कि फिर उसने डर के कारण अपना फोन बंद कर लिया।

साथ ही आदर्श जायसवाल का ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आदर्श दूसरे नंबर से कॉल करने लगा और कहा कि तुमने मुझे ब्लॉक क्यों कर दिया है। मुझे अनब्लॉक करो और मुझसे बात करो, नहीं तो तुम्हारी वीडियो वायरल कर दूंगा। साथ ही तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। बाद में काजल ने पूरी बात पिता को बताई और थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपित आदर्श जायसवाल के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर थाना प्रभारी नौरोजाबाद निरीक्षक अरुणा द्विवेदी द्वारा विवेचना में लिया गया।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *