Sunday , December 22 2024
Breaking News

Satna: मतगणना के दिन धवारी चौराहे से प्रेमनगर तिराहा तक बंद रहेगा मार्ग


मतगणना स्थल पर पहुंचने के रुट एवं वाहनों की पार्किंग के लिये स्थान निर्धारित


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये संपन्न हुये मतदान की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतना में 3 दिसंबर को की जायेगी। एसडीएम सिटी नीरज खरे ने बताया कि मतगणना कार्य के निर्बाध और सुचारु संचालन के लिये मतगणना स्थल पर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों, वाहनों के लिये प्रवेश द्वार एवं मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों सहित अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं के वाहन पार्किंग के लिये स्थल का निर्धारण किया गया है।
प्रतिबंधित क्षेत्र
मतगणना के दिन मतणगना स्थल के आसपास की यातायात व्यवस्था आमजन के लिये परिवर्तित रहेगी। धवारी चौराहे से कलेक्ट्रेट एवं कलेक्ट्रेट से प्रेमनगर तिराहे तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश के लिये प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही रेलवे कालोनी से प्रेमनगर तिराहा तक का मार्ग वाहनों के लिये प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग से कोई भी वाहन प्रेमनगर तरफ नही आ जा पायेगें। किन्तु इस मार्ग से प्रवेश पत्र धारी, राजनैतिक दलो के नेताओं मतगणना के लिये अभिकर्ताओं एवं मीडियाकर्मी को प्रवेश पत्र के आधार पर छूट रहेगी।
डायवर्सन- ऐसे वाहन जिन्हे धवारी से कोतवाली/बाजार तरफ या कोतवाली बाजार तरफ से धवारी तरफ जाना है। वे वाहन धवारी से धवारी गली नंबर 5 होते हुए प्रेमनगर के अंदर से एमपीईबी ऑफिस के सामने से प्रेमनगर नगर मोड़ कोतवाली तरफ आ जा सकेगे, या अन्य वैकल्पिक मार्ग सिविल लाइन चौराहा होते हुए गंतव्य स्थानों पर जावेगें। इसी प्रकार रेलवे कालोनी से प्रेम नगर तिराहे की ओर आने-जाने वाले वाहन अंधेरी पुलिया वाले रास्ते का उपयोग करते हुए आवागमन करेगे या फिर अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करेगें।
शासकीय कर्मचारी-अधिकारी के लिये पार्किंग व्यवस्था
मतगणना कार्य से जुड़े शासकीय कर्मचारी-अधिकारी, पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मचारी जो भी मतगणना कार्य में लगे हुए है, वे अपने वाहन व्यंकट क्रमांक 1 स्कूल के पीछे स्थित पार्किंग ग्राउण्ड पर खड़े करेंगें। इसके अतिरिक्त अन्य किसी जगह पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित की गई है। यह पार्किंग धवारी चौराहे से धवारी गली नं 5 की ओर धवारी स्टेडियम के सामने स्थित है।
पार्किंग में पहुंचने के लिये दो मार्ग रहेंगें।
पहला पहुंच मार्ग सिविल लाइन से राजेन्द्र नगर होते हुए धवारी चौराहा, धवारी चौराहे से आगे 50 मीटर लेफ्ट मुड़कर पार्किंग क्रमांक 1 पर वाहन पार्क होंगे।
दूसरा पहुंच मार्ग कोतवाली तिराहा से प्रेम नगर मोड़ से एमपीईबी कार्यालय के सामने से दाहिनी तरफ होते हुए व्यकंट क्रमांक 1 के पीछे वाले गेट से प्रवेश कर पार्किंग में पार्क होगें। इसके अतिरिक्त अन्य किसी मार्ग से उक्त वाहनों का प्रवेश करना प्रतिबंधित रहेगा।
प्रत्याशियों, अभिकर्ताओ और मीडिया कर्मियों के लिये पार्किंग व्यवस्था
समस्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के वाहन, अभिकर्ताओं एवं मीडियाकर्मी के वाहन रेलवे कालोनी स्थित नवीन पार्किंग ग्राउण्ड में पार्क होगें। इसके अलावा अन्य किसी जगह पर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नही होगे। यह पार्किंग ग्राउण्ड रेलवे कालोनी के अंदर स्थित है।
इस पार्किंग में पहुंचने के लिये दो पहुंच मार्ग निर्धारित किये गये है।
पार्किंग क्रमांक 2 पहुंच मार्ग प्रथम – यह मार्ग सिविल लाइन चौराहे से राजेन्द्र नगर रोड होते हुए रेलवे कालोनी मोड़ से 5 मीटर दाहिनी तरफ मुड़ कर नवीन बने कच्चे मार्ग से पार्किंग पर पार्क होगे। इनके अलावा समस्त मीडियाकर्मी के वाहन भी इसी पार्किंग में पार्क होगे। ऐसे समस्त वाहनों को पार्किंग पर पहुंचने के लिये सिविल लाइन होते हुए ही आना होगा। समस्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशी, अभिकर्ता एवं मीडियाकर्मी वाहन पार्क कर पैदल मार्ग से व्यंकट क्रमांक 1 के गेट से प्रवेश कर सकेगें ।
पहुंच मार्ग द्वितीय- प्रेमनगर तिराहे से धवारी तरफ जाने वाला मार्ग प्रेमनगर से धवारी की ओर ऐसे समस्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के वाहन, अभिकर्ताओं एवं मीडियाकर्मी के वाहन जिन्हे रेलवे कालोनी की पार्किंग 2 में पार्क होना है। अपने प्रवेश पत्र का प्रदर्शन करते हुए प्रेमनगर तिराहे से प्रवेश करेगें एवं स्टेशन रोड मोड़ रेलवे कालोनी में पूर्व निर्धारित पार्किंग में वाहनों को पार्क करेगें।
कोई भी व्यक्ति अपना वाहन प्रेमनगर से स्टेशन रोड मोड़ एवं मोड़ से 100 मीटर मुख्य मार्ग पर कोई भी वाहन पार्क नही करेगा। अगर इस मार्ग पर कोई वाहन पार्क किया जाता है तो क्रेन के माध्यम से उन वाहनों को उठवा लिया जावेगा। क्योंकि यह क्षेत्र नो पार्किंग जोन में आयेगा।

टेबुलेशन कार्य का दिया गया प्रशिक्षण

विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1 सतना में की जायेगी। विधानसभावार मतगणना के परिणाम पत्रक के सारणीयन, प्रारुप 20 अंतिम परिणाम पत्रक, निर्वाचन की विवरणी (प्रारुप 21‘ड’), 21‘ग’, 21‘सी’ से संबंधित कार्यों के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। बुधवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट के ई-दक्ष केंद्र में प्रशिक्षण आयोजित कर अधिकारियों-कर्मचारियों को टेबुलेशन कार्य के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में विधानसभावार एवं मतदान केंद्रवार प्रत्याशियों के नाम के समक्ष प्राप्त मतों को एक्सेल शीट में चरणबद्ध रुप से भरने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही टेबुलेशन कार्य में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के प्रारुपों से भी परिचित कराया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि एक्सेल शीट में डाटा भरते ही शीट उसे ऑटोमेटिक कैल्कुलेट कर लेगी। फाइनल टेबुलेशन के आधार पर तैयार शीट पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर कर विजेता घोषित कर दिया जायेगा। टेबुलेशन कार्य का प्रशिक्षण सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस ऋतुराज रुसिया द्वारा दिया गया।

मतगणना स्थल पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अनुराग वर्मा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में मतगणना के दौरान मतगणना परिसर एवं स्थल पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित रखने 2 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है।
जारी आदेशानुसार अनुविभागीय दंडाधिकारी उचेहरा सुधीर बैक को शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. व्यंकट क्रमांक-1 के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मीडिया कर्मी एवं मतगणना एजेंट के प्रवेश सहित कानून व्यवस्था बनाये रखने के जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसी प्रकार अनुविभागीय दंडाधिकारी रामनगर आरती सिंह को शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. व्यंकट क्रमांक-1 के दक्षिणी भाग में मल्टीहॉल के सामने मतगणना कार्य में संबद्ध समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रवेश द्वार पर कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। नियुक्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 3 दिसंबर को प्रातः 6 बजे से मतगणना स्थल पर उपस्थित होकर मतगणना संपन्न होने तक कानून व्यवस्था कायम रखना सुनिश्चित करेंगे।

मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण आज 12 बजे से

विधानसभा निर्वाचन 2023 में 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना कार्य के लिये अभ्यर्थी द्वारा नियुक्त अभिकर्ताओं को मतगणना कार्य का समुचित प्रशिक्षण देने 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे टाउन हॉल सतना में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदाय कर मतगणना प्रक्रिया एवं आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जायेगी। सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स से मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण में उपस्थित कराने के निर्देश दिये हैं।

टेबुलेशन की कॉपी प्रत्याशियों और मीडिया सेंटर को उपलब्ध कराई जाएगी

विधानसभा निर्वाचन 2023 में विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, अमरपाटन के ईवीएम मतो की गणना कार्य 14-14 टेबिलो पर किया जाएगा। जबकि मैहर और रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में 14 टेबिल के बजाय 18-18 टेबल पर की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा मतदान केन्द्रों की अधिक संख्या को देखते हुए टेबिल वृद्धि के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिसकों भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीकृति दे दी है।
भारत निर्वाचन आयोग के नवीन निर्देशों के अनुसार टेबिलो पर अभ्यर्थीवार प्राप्त हुए मतो की गणना के उपरांत एकजाई टेबुलेशन की प्रतियां संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों और मतगणना परिसर में बनाए गए मीडिया सेन्टर को उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि अभ्यर्थीवार प्राप्त होने वाले मतो की राउण्डवार जानकारी मीडिया को प्राप्त होने पर उसे सर्वत्र प्रसारित किया जा सके।

आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे विधानसभा निर्वाचन के परिणाम

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए 17 नवम्बर को हुए मतदान की 3 दिसंबर को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती प्रारंभ होगी। मतगणना के चक्रवार परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।
पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के तत्काल बाद प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मत पत्रों की घोषणा की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *