- 26 से 31 दिसंबर के बीच राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 होना थी
- 16 दिसंबर को सहायक कुलसचिव के साक्षात्कार होने वाले थे
- 17 दिसंबर से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 आयोजित की जानी है
Madhya pradesh indore mppsc exam state service main examination 2022 extended by ten days interview of assistant registrar postponed: digi desk/BHN/इंदौर/ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 और सहायक कुलसचिव की परीक्षा में फेरबदल कर दिया है। राज्य मुख्य परीक्षा 2022 दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होने वाली थी। उसे दस दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब यह जनवरी के पहले सप्ताह में होगी। पीएससी ने परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं, सहायक कुलसचिव के साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही इसकी नई तारीख घोषित की जाएगी।
आयोग की विभिन्न परीक्षाओं की तारीख आपस में टकराने को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। अभ्यर्थियों की मांग थी कि लगातार परीक्षाएं रखी गई हैं। कई अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। 26 से 31 दिसंबर के बीच राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 होना थी। 16 दिसंबर को सहायक कुलसचिव के साक्षात्कार होने थे। वहीं, 17 दिसंबर से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 आयोजित की जाएगी।
जल्द जारी होगा नया शेड्यूल
बुधवार को भी सहायक कुलसचिव के साक्षात्कार के संबंध में राष्ट्रीय कोर कमेटी ने ज्ञापन दिया। उन्होंने साक्षात्कार के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। आयोग ने साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में आदेश निकाला है। पीएससी के ओएसडी रवींद्र पंचभाई का कहना है कि आयोग ने 8 से 13 जनवरी के बीच राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 रखी है। परीक्षा का नया शेड्यूल पीएससी की वेबसाइट पर जारी कर दिया है।