Tuesday , September 17 2024
Breaking News

Satna: इनकोर पोर्टल पर फीड की जायेगी मतगणना संबंधी जानकारी


डाटा फीड करने लगाई गई अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना दिवस में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की चक्रवार जानकारी उम्मीदवारों, राजनैतिक दलों तथा आमजनता को उपलब्ध कराने के लिए इनकोर पोर्टल के माध्यम से व्यवस्था की गई है। मतगणना केन्द्र में पृथक से कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा अधिकारी विधानसभावार तैनात रहकर प्रत्येक चक्र की मतगणना की मतदान केन्द्रवार जानकारी दर्ज करेंगे।
कलेटर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतगणना संबंधी डाटा इनकोर पोर्टल पर फीड करने के लिये जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी परमीत कौर को नोडल अधिकारी एवं जिला प्रबंधक योगेश तिवारी और प्रशिक्षक ऋतुराज रुसिया को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डाटा फीडिंग के कार्य में सहायता के लिये विधानसभावार सहायक अधिकारियों-कर्मचारियों सहित कंप्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है। इनकोर पोर्टल पर डाटा फीडिंग के संबंध में 27 नवंबर को प्रातः 9 बजे से कलेक्ट्रेट भवन के ई-दक्ष केंद्र में इनकोर काउंटिंग एप्लीकेशन ड्रेस रिहर्सल का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में सभी संबंधितों को उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये है।

मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार में जमा होंगे मोबाईल फोन

विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1 सतना में की जायेगी। मतगणना दिनांक को मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों सहित चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मीडिया कर्मियों के मोबाईल फोन प्रवेश द्वार पर ही जमा हो जायेंगे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार पर मोबाईल फोन जमा करने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
जारी आदेशानुसार मतगणना स्थल के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों एवं मीडिया कर्मियों के मोबाईल जमा करने आशीष त्रिपाठी और राजबहादुर कुशवाहा तथा मतगणना अभिकर्ताओं के मोबाईल जमा करने रशीद खान, इंद्रलाल पटेल, प्रदीप विश्वकर्मा, दुर्गेश मलिक, केपी सिंह, गणेश सोनी, मनीष बागरी, मिथलेश कुमार शुक्ला की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाईल मतगणना स्थल के दक्षिणी भाग में मल्टीहॉल के सामने के प्रवेश द्वार में जमा होंगे। इसके लिये चंद्रकुमार मिश्रा और योगेंद्र तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में संलग्न कर्मचारी 3 दिसंबर को मतगणना स्थल पर प्रातः 6 बजे से उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही प्रवेश द्वार पर मोबाईल जमा कर संबंधित व्यक्ति टोकन प्रदाय करेंगे और मोबाईल मांगे जाने पर टोकन का मिलान कर मोबाईल वापस सौंपेंगे।

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य एक दिसम्बर से होगा शुरू

समर्थन मूल्य पर जिले के निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर धान खरीदी कार्य एक दिसम्बर से शुरू होकर 19 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा धान कॉमन का समर्थन मूल्य 2183 रूपए प्रति क्विंटल एवं धान ग्रेड-ए का समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। धान उपार्जन कार्य सप्ताह के पांच दिन प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक किया जाएगा। तौल पर्ची सायं 6 बजे तक जारी की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: एम.पी. ट्रांस्को की वेबसाइट में पेंशनर्स के लिये डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा प्रारंभ

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ एम.पी. ट्रांस्को (मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने वित्तीय प्रक्रियाओं में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *