- लखीसराय में आपसी रंजिश में गोलीबारी
- एक ही परिवार के 6 लोगों पर फायरिंग
- वैशाली में आतिशबाजी पर विवाद

National bihar news firing on family returning after chhath puja 2 killed in lakhisarai huge ruckus in vaishali too: digi desk/BHN/पटना/ छठ पूजा के दौरान बिहार के लखीसराय और वैशाली में भारी बवाल हो गया। लखीसराय में जहां छठ पूजा कर घाट से लौट रहे एक ही परिवार के छह सदस्यों पर आपसी रंजिश में फायरिंग कर दी गई।
इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य गंभीर घायल हैं। घायलों को लखीसराय से पटना पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है।
वैशाली में आतिशबाजी के दौरान विवाद, चली गोलियां
इस तरह, वैशाली के कबैया गांव में छठ पूजा के दौरान आतिशबाजी को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें तीन घायल हो गए। इन दो घटनाओं के बाद बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं।