
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना विधानसभा क्षेत्र से विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिओम गुप्ता का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को हरिओम ने वार्ड क्रमांक 12,13,37,43 पर सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होने कहा कि शहर की जनता सड़क पानी और प्रदूषण सहित अन्य बुनियादी समस्याओं से बुरी तरह जूझ रही है।
हरिओम गुप्ता ने कहा की शहर के हर वार्ड एंव ग्राम पंचायत में हर माह बाहर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर को बुलवाकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाएंगे। उन्होने कहा की यदि सतना का विकास इतना आगे होता तो शहरवासी अपने आप को इतना पीछे महसूस नही करते। जनसंपर्क के दौरान हरिओम गुप्ता ने कई सामाजिक,धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
आमजनता सांसद व विधायक के कामकाज का हिसाब पूछ रही है
विंध्य जनता पार्टी के उम्मीदवार हरिओम गुप्ता लगातार जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनकर उसे पूरा कराने का आश्वासन दे रहे है। मंगलवार को स्टेशन रोड,अस्पताल चौक,पन्नीलाल चौक,बिहारी चौक,जयस्तंभ चौक,सुभाष चौक,गांधी चौक,हनुमान चौक,फूलचंद चौक,लालता चौक,नवदुर्गा चौक में जनसपंर्क किया। इस दौरान उन्हें व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला। जनसंपर्क के दौरान हरिओम गुप्ता ने कहा कि सतना विधानसभा क्षेत्र की जनता मौजूदा सरकार एंव वर्तमान सांसद व विधायक से उनका कामकाज का हिसाब पूछ रही है। लेकिन,उनके जवाब देने के लिए कुछ भी नहीं है। क्योंकि इन्होंने अपने विकास के आगे क्षेत्र के विकास के बारे में कभी सोचा ही नहीं है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के नेताओं ने 20 सालों में सिर्फ अपनी झोली भरने का कार्य किया है। इसका जवाब इन्हें 3 दिसंबर को मिल जाएगा।