Sunday , December 22 2024
Breaking News

Satna: बीस साल तक सतना का शोषण करने वाले अब कर रहे विकास का वायदा-सिद्धार्थ


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ बीस साल तक जिले का प्रतिनिधित्व कर उसका दोहन करने वाले जनप्रतिनिधि आज सतना को महानगर बनाने का वायदा और दावा कर रहे है, लेकिन जनता उनसे यह जानना चाहती है कि आखिर बीस सालों में उन्होंने किया क्या है? इस शहर और जिले के लिए विकास करना तो दूर जिले और शहर के संसाधनों का ऐसा दोहन किया कि आज विंध्य के अन्य जिलों को तुलना में अपना सतना कुपोषित और अव्यवस्थित नजर आता है। उक्त बातें जन सभा के दौरान सतना विधायक एंव कांग्रेस प्रत्याशी सिद्वार्थ कुशवाहा ने की, उन्होने कहा कि पहले जहां किसानों के लिए सतना की मंडी सुगम और सुलभ थी वही अब उसकी दुर्गति किसी से छिपी नहीं है। श्री कुशवाहा ने कहा कि किसानों के सिंचाई के समय में उनके कनेक्शन काटना, मोटर जब्त करना, गरीबों के अनाज पर डाका डालना, तीन महीने में एक महीने का राशन देकर दो माह के राशन की कालाबाजारी करना यही सब भाजपा शासन में हुआ है। आगे श्री कुशवाहा ने कहा कि विंध्य की व्यापारिक राजधानी कहलाने वाले अपने सतना शहर की यह पहचान भी भाजपा सरकार और उनके नेताओं की कुनीतियों के चलते छिन गई है। जो व्यापारी किसी कदर व्यापार कर भी रहे है तो उन पर कभी जीएसटी तो कभी इनकम टैक्स का डर दिखा अवैध वसूली की जा रही है। बीस सालों में शहर को इतना अव्यवस्थित किया गया कि अब कोई भी नया व्यक्ति पूजी निवेश करने को तैयार नहीं हो रहा। शहर के व्यापारियों की इस दुर्गति के लिये जिम्मेदार लोग अब भी विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे है।
ताकना पड़ रहा बड़े शहरों का मुंह
श्री कुशवाहा ने कहा कि महंगाई से मध्यम वर्गीय परिवारों के सामने सम्मान पूर्वक जीवन यापन करना भी चुनौती पूर्ण हो गया है, शिक्षा और स्वास्थ व्यवस्था पूरी तरह से निजी हाथों में जाने के चलते आमजन अपने बच्चों को न गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलवा पा रहे, इसके साथ ही स्वास्थ के मामले में पूरी तरह से बड़े शहरों का मुंह ताकना पड़ रहा है। रसोई के राशन से लेकर रोजमर्रा के काम की हर सामग्री का मूल्य आसमान छू रहा है वहीं कमाई का औसत महंगाई बढऩे के अपेक्षा कम हो रहा है। जिसके चलते सामान्य व्यक्ति को हर कदम पर समझौता करना मजबूरी हो गई है।
यहां-यहां जन संपर्क में पहुंचे
सतना विधायक एंव कांग्रेस प्रत्याशी शनिवार को जवाहर नगर स्टेडियम, रेल्वे कालोनी स्टेडियम, उमरी, विराट नगर, वार्ड क्र. 4 त्रिपाठी नर्सिंग होम, वार्ड क्र 6, खेरमाई मंदिर, बड़ा अमौधा, अहरी टोला, गढिय़ा टोला, वार्ड क्र. 5 रेल्वे फाटक के पास मुख्त्यारगंज, मुस्लिम बस्ती पहुंचे। वहां उन्होने सघन जन संपर्क कर जन समर्थन मांगा, इस दौरान उनको अपार स्नेह और बहुमूल्य आशीर्वाद भी दिया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *