
National huge crowd of passengers at surat railway station stampede while boarding the train one dead: digi desk/BHN/सूरत/ सूरत रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगदड़ मच गई। रेलवे स्टेशन पर त्योहार के कारण काफी भीड़ थी। लोग ट्रेन से अपने-अपने शहर जा रहे थे। बिहार जा रही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। उसमें चढ़ते वक्त यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ लोग बेहोश हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इलाज के दौरान एक घायल पैसेंजर ने दम तोड़ दिया।
रेलवे स्टेशन पर थी भीड़
सूरत की सांसद और रेलवे राज्य मंत्री दर्शना जरदोष घायलों से मिलने अस्पताल पहुंची। पुलिस अधीक्षक (पश्चिम रेलवे) सरजो कुमारी ने बताया कि लोग सुबह ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। जिससे अफरा-तफरी मच गई। रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ थी। जिसके कारण कुछ यात्रियों को घबराहट होने लगी और चक्कर आ गए।
दो पैसेंजर घायल
एसएमआईएमईआर हॉस्पिटल के रेजिडेंट मेडिकल अधिकारी जयेश पटेल ने कहा कि एक शख्स भीड़ के कारण गिर गया। उसे मृत घोषत कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल पाएगा। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार के तौर पर हुई है। वह बिहार के छपरा के रहने वाला था। वह अपने भाई के साथ स्टेशन पहुंचा था। जब ट्रेन आई तो उसमें चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान वीरेंद्र नीचे गिर गया। दो यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनका इलाज किया जा रहा है।