Wednesday , May 8 2024
Breaking News

Satna: धनतेरस पर दिन भर जम कर हुआ व्यापार, बर्तन बाजार में रही अच्छी ग्राहकी


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ धनतेरस को दिन भर शहर में व्यापार के चलते हर गली में जाम कि स्थिथि बन गई थी। इस वर्ष अच्छे कारोबार से व्यापारियों के चेहरे खिले रहे। बर्तन बाजार में अच्छी ग्राहकी रही। किसान खरीदी करने हर वर्ष की अपेक्षा कम आये। त्योहारी खरीदी में किराना सहित सवाजटी सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, रंग-रोगन, बर्तन, रेडिमेड गारमेंट्स, साडिय़ां, सराफा के अलावा ऑटोमोबाइल में बेहतर ग्राहकी रही। नए मॉडल व लुक की रेंज व्यापारियों के अनुसार त्योहार पर विशेष मांग को देखते हुए कुछ हटकर सामग्रियां और मॉडल उपलब्ध कराए गए थे। फर्नीचर में कवर सोफा, डिजाइनिंग डाइनिंग टेबल, साड़ियों में बुटिक मटेरियल, इलेक्ट्रॉनिक्स में नई तकनीक के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, सजावटी सामग्री में आकर्षक आइटम के अलावा सराफा बाजार में नई ज्वेलरी की विशेष खरीदी हुईं। नए-नए उत्पाद ग्राहकों के लिए विशेष आकर्षक का केंद्र बने रहे हैं। शहर मे आज बही खातों की भी जम कर खरीदारी हुई। वहीं मिट्टी के दिए सर्वाधिक मात्रा में खरीदे गये।
व्यवसाय -सराफ
-कारोबार -4-5 करोड़ रुपए से अधिक
-दुकानें – 30 के लगभग
नयापन –स्वर्ण आभूषणों में एंटीक कुंदन वर्क, डायमंड वर्क, फैंसी वर्क, बंगाली वर्क सहित अन्य नई डिजाइन के हार, चेन,टॉप्स, कंगन, अंगूठी उपलब्ध हैं। रविशंकर गौरी के मुताबिक ग्राहकी अच्छी रही वहीं शहर में करोड़ों का कारोबार हुआ। इस बार नई वैरायटी को लोगों ने पसंद किया है।
व्यवसाय -फर्नीचर
कारोबार -50 से 60 लाख रुपए
दुकानें -35 के करीब
नयापन- फुल कवर्ड सोफा, कॉर्नर सोफा, सेंटर टेबल, नई डिजाइन की डाइनिंग टेबल तथा डिजाइर सिंगल व डबल बेड। व्यापारी राकेश अग्रवाल ने बताया कि दिनभर अच्छी ग्राहकी रही। दीपावली में और अधिक व्यापार होने की संभावना है। वहीं लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि अगले माह वैवाहिक कार्यक्रम होने के कारण अच्छी ग्राहकी देखी गयी।
व्यवसाय – रेडिमेड गारमेंट्स एवं साड़ी
कारोबार- 2 करोड़ रुपए लगभग
दुकानें -156 करीब
नयापन – पेंसिल लूक जीन्स, ब्रांडेड हॉफ व फुलशर्ट, केप्री जीन्स, फुल लेगी, सूट,जीन्स, टीशर्ट, फ्रॉक व हॉफ कट सूट सहित अन्य रैंज। व्यवसायी रवि बसंताणी के मुताबिक इस बार नई रेंज आने के कारण ग्राहकी बढ़ी हैै। बच्चों कि छुट्टियां शुरु हो गयी है जिस कारण ग्राहकी बढ़ी है। साड़ियों में बूटिक,फैंसी, काठिया वाड़ी, बॉर्डर, जूटकॉटन सहित सिम्पल वर्क की साडिय़ां। साडिय़ां में विशेष खरीदी रहेगी। साड़ियो व्यापारियों के अनुसार धनतेरस व दीपावली की विशेष रेंज मंगवाई गई थी। कपड़े के बाजार में ग्राहकी तेज है।
व्यवसाय – बर्तन
कारोबार – 10 लाख करीब
दुकानें- 40 के लगभग
नयापन – नई डिजाइन की प्लेटें, खंड वाली आकर्षक थालियां, नई डिजाइनके जग, गिलास, दीपक, लोटे, गगरे सहित रसोई की आवश्यक वस्तुएं। व्यवसायी दिलीप गुप्ता का कहना है कि धनतेरस को देखते हुए पिछले वर्ष से इस वर्ष अच्छी ग्राहकी है। ब्रांडेड माल की अधिक मांग है। घनश्याम का कहना है कि बर्तन का व्यापार पिछले साल की अपेक्षा कम हुई है।
व्यवसाय – इलेक्ट्रॉनिक्स
कारोबार- 2-3 करोड़ रुपए
दुकानें – 20 से 25 काउंटर
नयापन – ट्राइक्यूमिनॉस डिस्प्ले वाली एलईडी, नई तकनीक केफ्रिज, सेमी व ऑटो मैटिक वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, मिक्सर। व्यवसायी रोहित गुप्ता के मुताबिक कंपनियों के विशेष ऑफर हैं। इसलिए ग्राहक ब्रांडेड माल की ओर आकर्षित हुआ था। अन्य उपकरणों के अलावा ऑफर में एसी भी खरीदे गए हैं। वहीं विनोद पंजवानी का कहना है कि इस बार कंपनियों ने बहुत ही आफर दिये हैं जिस कारण ग्रामीण इलाके से लोग आए हैं। उनके लिए दिवाली से अधिक महत्व पूर्ण आने वाले दिनों में विवाह को मुहूर्त है जिस कारण वैवाहिक खरीदारी जम कर की जा रही है।
व्यवसाय – किराना
कारोबार – 75 लाख रुपए करीब
दुकानें -30 से 35 प्रमुख
नयापन –विशेष व आकर्षक पैकिंग में खाद्य सामग्री, ड्रॉयफूट, टाफी के गिफ्ट पैकेट, व्यंजन बनाने के लिए शुद्ध कच्ची सामग्रियां, विशेष पैक में तेल व घी सहित अन्य सामग्रियां। व्यापारी पुरुषोत्तम शर्मा के मुताबिक धन तेरस एवं दीपोत्सव में खरीदारी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक होती है। वहीं दूसरी ओर ओपी प्रणामी का कहना है कि आने वाले दिनों में त्योहार को देखते हुए जम कर खरीदी की गयी है।
व्यवसाय – सजावटी व गिफ्ट कलेक्शन
कारोबार-15 से 20 लाख रुपए के लगभग
दुकानें – 10 दुकानें करीब
नयापन – कलर एवं डिजाइन के वंदनवार, पत्तें व फूल की लड़े, फ्लॉवर, फैंसी गमले, आकर्षक गिफ्ट आइटम,लॉयन, टेटू, पोस्टर सहित मटेरियल। व्यापारी विक्रम शर्मा के मुताबिक लोग अभी घरों की सजावट के लिए दिनभर सजावट का समान खरीद रहे हैं। विगत एक सप्ताह से गरीदारी शुरु हो गयी थी।
व्यवसाय- ऑटोमोबाइल
कारोबार – 10 से 12 करोड़ रुपए
शो रूम -10 करीब
नयापन- न्यू वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, अल्टो, टाटा, महिंद्रा सहित अन्य कंपनियों की न्यू लूक कारें। शहर के शोरूम से करीब 75 कारों की बिक्री संभावित है। डीलर के अनुसार हांडा कंपनी की दो सेकड़ा से अधिक वाहन आज भर में बिके हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: राशन वितरण में अनियमितता बरतने पर उचित मूल्य की दुकानों को किया गया निलंबित

सेल्समैन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिये गये निर्देश सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अनुविभागीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *