Monday , June 3 2024
Breaking News

Satna: खाद की कालाबाजारी रोकने उपखंड मजिस्ट्रेटों को दिए निर्देश


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले में किसानों को रबी सीजन में मांग के अनुरुप उपलब्ध बनाये रखने की सतत निगरानी करने उपखंड मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये हैं। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास मनोज कश्यप ने बताया कि रबी फसलों की बोनी कार्य को दृष्टिगत रखते हुये जिले से बाहर उर्वरकों का परिवहन प्रतिबंधित किया गया है। उन्होने उर्वरकों का औद्योगिक एवं गैर कृषि कार्यों में उपयोग, कालाबाजारी, अवैध परिवहन रोकने हेतु सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि जिले के समस्त विकासखंडों के उर्वरक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अपने-अपने विकासखंड में सुनिश्चित करें कि जिले को आवंटित उर्वरकों की मात्रा सीमावर्ती जिलों या राज्यों में अवैध परिवहन न होने पाये। अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत ठोस कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिससे कृषकों को कृषि कार्य के लिये पर्याप्त मात्रा में उर्वरक प्राप्त हो सके। इसके लिये जिले में उर्वरक की उपलब्धता एवं मांग पर सतत निगरानी बनाये रखें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ 4 जून को होगी मतगणना

गणना एजेन्टो को प्रातः 7 बजे और कर्मचारियो को 6 बजे तक प्रवेश कर लेने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *