Tuesday , September 17 2024
Breaking News

Satna: गुरुवार को सतना आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, डायवर्ट रहेगा शहर का ट्रैफिक, जानिए किन रास्तों पर जाने से बचें


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को सतना में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में स्थानीय हवाई पट्टी में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के 9 नवंबर को सतना आगमन के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किए गए हैं। नगर दंडाधिकारी नीरज खरे ने बताया कि 9 नवंबर को सतना शहर में वीवीआइपी प्रोग्राम के दौरान मार्ग एवं डायवर्सन रूट इस प्रकार रहेगा।

  • रेलवे रैक गोदाम में आने जाने वाले ट्रक सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें। सतना से रीवा एवं रीवा से सतना आने जाने वाली बसे सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक बस स्टैण्ड से बिरला फैक्ट्री रोड, यूसीएल तिराहा से होती हुई बदखर से फोरलेन पर जायेंगी। इस दौरान बसों के लिये कारगिल ढाबा होते हुए प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा। सभा में आई बसे कारगिल ढाबा से बाई ओर मैहर बाईपास रोड पर पार्क होंगी।
  • सामान्य रूप से चलने वाले चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन सम्मेलन के दौरान सेमरिया चौक ओवर ब्रिज, कारगिल ढाबा, मैहर बाईपास रोड का उपयोग करेंगे। क्योकि यह मार्ग सभा के दौरान आई भीड़ के कारण अत्यंत व्यस्त रहेगा।
  • रीवा तरफ से आकर मैहर तरफ या अमरपाटन तरफ जाने वाले ट्रक रीवा बाईपास, सोहावल बाईपास और लगरगवां होते हुए जाएंगे। इसी प्रकार मैहर तरफ से आने वाले ट्रक लगरगवां बाईपास से सोहावल तिराहा बाईपास का उपयोग कर अपने गंतव्य की ओर जाएगें।
  • वीआईपी -मीडिया के वाहनों की पार्किंग के लिये वाहनों को हवाई पट्टी तिराहे से अगर वे कोलगवां थाना तरफ से आ रहे तो वे अपनी दाहिनी ओर और यदि कारगिल ढाबा तरफ से आ रहे है तो अपनी बाई ओर मुड़कर सभा स्थल के समीप बाई ओर 100 मीटर की दूरी पर वीआईपी. पार्किंग में पार्क करेंगे।
  • शासकीय पुलिस एवं प्रशासनिक वाहन जो कि कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड पर शासकीय ड्यूटी हेतु आ रहे है वे सभी वाहन हवाई पट्टी रोड से डिवाइडर के रॉग साइड से प्रवेश कर नारायण तालाब के सामने अपने दाहिनी ओर पार्किंग पर पार्क होंगे।

बाहर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्थाएं

  • सभा में आ रहा कोई भी वाहन सोहावल तिराहा, बगहा तिराहा, बरदाडीह मार्ग, नजीराबाद रोड, धवारी तिराहा, शेरगंज तरफ से कार्यक्रम स्थल नहीं जाएंगें।
  • चित्रकूट, मझगवां, कोठी, जैतवारा, बिरसिंहपुर आदि क्षेत्रों से आने वाले चार पहिया वाहन रीवा बाईपास का उपयोग कर बदखर से नीचे उतरेगें और फिर वहां से बिरला फैक्ट्री यूसीएल तिराहा, सेमरिया ओव्हर ब्रिज चढ़कर फिर उतरकर गहरानाला से दाहिनी ओर जाकर सीधे कार्यक्रम स्थल पार्क होगें। इसी प्रकार अन्य जिलों से आने वाले चार पहिया वाहन अमरपाटन, मैहर, उचेहरा, कटनी, उमरिया सतना नदी से होते हुए मैहर बाईपास सोनौरा तिराहे से आगे अपनी बाई तरफ हवाई पट्टी की टूटी हुई दीवार से होते हुए सभा स्थल पहुंचेंगे।
  • सभा स्थल पर आने वाली बसे अपने निर्धारित मार्ग अगर वे नागौद तरफ से आ रही है तो सोहावल तिराहा से लोहरौरा बाईपास होते हुए मैहर बाईपास फिर सोनौरा तिराहे से दाई ओर नगर वन स्मार्ट सिटी के पार्किंग में पहुंचेंगे। इसी प्रकार कोठी चित्रकूट, बिरसिंहपुर से आने वाली बसे कृपालपुर बाईपास से उतर कर कारगिल ढाबे से बाई ओर मैहर बाईपास पर स्थित निर्धारित अपनी पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: एम.पी. ट्रांस्को की वेबसाइट में पेंशनर्स के लिये डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा प्रारंभ

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ एम.पी. ट्रांस्को (मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने वित्तीय प्रक्रियाओं में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *