

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना विधानसभा क्षेत्र से विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिओम गुप्ता ने सोमवार को घुरडांग,बदखर,महुआ बस्ती पीएम आवास,उतैली, बद्रीपुरम सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विंध्य जनता पार्टी के का उदय विंध्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हुआ। सतना विधानसभा के ज्वलंत मुद्दे जैसे शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, सडक को लेकर उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों को 20 वर्ष का समय कम नहीं होता है लेकिन उन्होंने इन वर्षों में सिर्फ अपना ही विकास किया। स्वास्थ्य सुविधा को लेकर उन्होंने कहा कि यदि सतना शहर में स्वास्थ्य की इतनी अच्छी सुविधा होती तो मरीज नागपुर-जबलपुर नहीं जाते।
शिक्षा के घटते स्तर को लेकर वीजेपी प्रत्याशी हरिओम ने बताया कि विद्यार्थियों के पढने के लिए सतना में कोई बडा सरकारी कालेज नहीं है। इसके अलावा डिग्रीधारी युवा आज भी नौकरी के लिए भटक रहे है। इस अवसर पर उनके साथ काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे ।